कौन हैं देश के नए सेनाध्यक्ष मनोज पांडे, आइए जानते हैं उनके बारे में
We News 24» रिपोर्टिंग / जितेन्द्र सिंह
नई दिल्ली : लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे देश के मौजूदा सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे का स्थान लेंगे. 30 अप्रैल को नरवणे का कार्यकाल खत्म हो रहा है. एक मई से मनोज पांडे भारत के नए आर्मी चीफ का कार्यभार संभाल लेंगे. पांडे देश के 29वें सेना प्रमुख होंगे. एक फरवरी 2022 को पांडे देश के उप सेना प्रमुख बने थे. बताया गया है कि नरवणे के बाद वह देश के सबसे वरिष्ठ सैन्य अधिकारी हैं. आइए, जानते हैं देश के नए सेना प्रमुख के बारे में.
ये भी पढ़े-आस्था की यात्रा अमरनाथ यात्रा से पहले घाटी कोदहलाने की आतंकी साजिश नाकाम, हथियारों की बड़ी खेप बरामद
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नागपुर के रहने वाले हैं. इस पद पर पहुंचने वाले पहले इंजीनियर होंगे. अब तक इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारी ही आर्मी चीफ बनते रहे हैं. नेशनल डिफेंस एकेडमी के 1982 बैच से पासआउट मनोज पांडे इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले पहले आर्मी चीफ हैं. इन्हें चीन सटे सिक्कम व लद्दाख बार्डर पर काम करने का पर्याप्त अनुभव है. पांडे ने जम्मू-कश्मीर के एलओसी पल्लनवाला में चलने वाले ऑपरेशन पराक्रम को लीड किया है. यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर में 2001 में संसद हमले के बाद चलाया गया था, जिसमें आतंकियों के हथियार सप्लाई के नेक्सस का खुलासा किया गया था. इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे.
ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर,जहांगीरपुरी हिंसा में विश्व हिंदूऔर बजरंग दल पर FIR दर्ज, विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख गिरफ्तार
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे चीन से सटे ईस्टर्न कमांड में कमांडर और ब्रिगेडियर स्टाफ के पद पर काम कर चुके हैं. वे लद्दाख इलाके के माउंटेन डिविजन में इंजीनियर ब्रिगेड के पद पर तैनात रह चुके हैं. वहीं नॉर्थ-ईस्ट रीजन में भी लेफ्टिनेंट जनरल रहते कई ऑपरेशन में भाग ले चुके हैं. इसके अलावा, वे अंडमान-निकोबार में बतौर कमांडर भी काम कर चुके हैं. इसके साथ ही परम विशिष्ट मेडल से सम्मानित हो चुके हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद