Hajipur News : लालगंज मधुसूदन पकड़ी गांव मे फेरी करने वाला व्यक्ति पर तलवार से हमला
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / नागमणि
हाजीपुर : लालगंज थाना क्षेत्र के मधुसूदन पकड़ी गांव मे कपड़ा फेरी करने गया एक व्यक्ति को गांव के ही एक युवक ने पैसा मांगने के क्रम में सिर पड़ तलवार से प्रहार कर माथा काट दिया.जिससे फेरीवाला पूरी तरह लहूलुहान हो गया.सूचना पड़ स्थानीय लोग व उसके सांथ का दूसरे फेरीवाले की मदद से लालगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वही इस प्रकार की सूचना मिलते ही लालगंज थाना की पुलिश ने अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित के भाई से फ़र्द ब्यान लिया.घायल फेरीवाला सहथा गाँव का संत कुमार महतो भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा पंचायत के वार्ड छह निवासी जिनिस महतो का का लड़का है.वह गांव गांव घूमकर कपड़ा बेचने का काम करता है.
यह भी पढ़े-
-मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लक्ष्मीनारायनपुर पंचायत के वार्ड 02 में कपड़ा फेरी करने गया एक फेरीवालर को गांव के ही एक के युवक ने तलवार से सिर पड़ प्रहार कर दिया,जिससे फेरीवाला गंभीर रूप से घायल हो गया.आनन फानन में उसके सांथ का दूसरा फेरीवाला और स्थानीय लोगो की मदद से लालगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.वही चिकित्सक ने फेरीवाले की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है.
यह भी पढ़े-
घायल ने लालगंज पुलिश को दिए फ़र्द ब्यान में बताया की वह मधुसूदन पकड़ी गांव में कपड़ा फेरी करने गया था,उसी गांव के गणेश पासवान का लड़का ऋतिक पासवान कपड़ा लिया जब उससे पैसा मांगा तो वह घर से तलवार निकलकर सिर पड़ प्रहार कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया.स्थानीय लोगो व सांथ के फेरीवाले के मदद से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज चल रहा है,
@-इस संबंध लालगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक कुमार ने बताया की जानकारी मिलते ही रेफरल अस्पताल में पहुँचकर घायल का ब्यान लिया और लिखित आवेदन लिया.दिए गए आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद