भारत के इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने में छूटता है लोगों का पसीना, यहां है सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म ,क्या आप जानते है ?
| तस्वीर @We News 24 |
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दीपक कुमार
कोलकाता : हर किसी को कभी न कभी ट्रैन से सफर करना ही पड़ता है। और जब आप ट्रैन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचने तो आपको ये पता करना होता है आपकी अपनी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर खड़ी है। तब आप उस प्लेटफॉर्म की और बढ़ते है . अगर स्टेशन पर 2,4 या 10 प्लेटफॉर्म हैं तो यात्रियों को ज्यादा मुश्किल नहीं होती, लेकिन अगर प्लेटफॉर्म की संख्या दर्जनों में हो जाए तो अपना प्लेटफॉर्म खोजने में काफी मशक्क्त करना पर सकता है. ऐसे में कई लोगो की ट्रैन भी छूट जाती है। आपको बताते चले की हमारे देश का एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म हैं.जंहा पुरे 23 प्लेटफॉर्म और 26 पटरी है।
| तस्वीर @We News 24 |
यह भी पढ़े-
अगर हम बात करें भारतीय रेलवे की तो पुरे देश कुल 7 हजार से अधिक छोटे बड़े स्टेशन हैं, जहां से हर रोज 13 हजार से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं. इन्हीं स्टेशनों में शामिल है बंगाल कोलकाता का हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah railway station), जो कि भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है. इस स्टेशन के माध्यम से विभिन्न जोन में ट्रेनों का संचालन किया जाता है.
| तस्वीर @We News 24 |
यह भी पढ़े-
जानिए किस रेलवे स्टेशन पर है सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म
कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा रेलवे प्लेटफॉर्म्स हैं. इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं. वहीं यहां पर 26 पटरियों की रेलवे लाइन बिछी हुई है. अगर दूसरे नंबर के सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाले स्टेशन की बात करें तो वो भी बंगाल का ही एक रेलवे स्टेशन है. यह है सियालदह रेलवे स्टेशन. इस पर 20 प्लेटफॉर्म हैं. इस प्लेटफॉर्म को सबसे व्यस्त प्लेटफॉर्म भी कहा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्लेटफॉर्म से हर रोज एक जगह से दूसरे जगह के लिए हजारों लोग ट्रेन पकड़ते हैं.
| तस्वीर @We News 24 |
यह भी पढ़े-
दिल्ली, मुंबई के अलावा चेन्नई स्टेशन पर हैं काफी प्लेटफॉर्म
देश का आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुंबई शहर में बना छत्रपति शिवाजी टर्मिनस देश की तीसरा ऐसा रेलवे स्टेशन हैं जहां पर प्लेटफॉर्म्स की संख्या काफी अधिक है. इस रेलवे स्टेशन पर कुल 18 प्लेटफॉर्म्स हैं. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में बना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी देश के उन रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है, जहां सबसे ज्यादा संख्या में प्लेटफॉर्म्स हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुल प्लेटफॉर्म्स की संख्या 16 है. पांचवे नंबर पर आता है चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्ट्रेशन. इस स्टेशन पर कुल प्लेटफॉर्म्स की संख्या 15 है. यहां से भी हर रोज कई ट्रेने संचालित होती हैं.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद