Sitamdhi News :सदर अस्पताल अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दे के उपलक्ष में मनाये जा रहे “ करुणामई सेवा सप्ताह
एडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि नर्सिंग सेवा की बराबरी कोई भी सेवा नहीं कर सकती है ।
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी:- सदर अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दे के उपलक्ष में मनाये जा रहे “ करुणामई सेवा सप्ताह “ का शुक्रवार को समरोहपूर्वक समापन हो गया । समापन समारोह में पिछले एक सप्ताह से कराये गए , विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों के बीच सर्टिफ़िकेट और मेडल बाटे गए ।
यह भी पढ़े-
समारोह का उद्घाटन स्थानीय सांसद सुनील कुमार पिंटू , डीडीसी सुश्री डॉ प्रीति , एडीएम श्री कृष्ण प्रसाद गुप्ता , डीसीएलआर श्री विकास कुमार , डीएसपी सदर , डीएस डॉ ए के झा ने संयुक्त रूप से डीप प्रज्वलित कर के किया । समारोह में सदर अस्पताल सीतामढ़ी के नर्सेज़ और नूतन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग के नर्सिंग छात्रो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम , गीत , नृत्य , नाटक आदि भी प्रस्तुत किए ।
यह भी पढ़े-
इस अवसर पर डीडीसी , एडीएम आदि पदाधिकारियों ने नर्स की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला । एडीएम श्री गुप्ता ने कहा कि नर्सिंग सेवा की बराबरी कोई भी सेवा नहीं कर सकती है । आप सर्वश्रेष्ठ है । सांसद श्री पिंटू ने कहा कि इस कार्यक्रम में आकर मैं अपने को धन्य मानता हूँ क्योंकि नर्स हो है , जो इंसान के आँख खोलने के समय और आँख बंद होने के समय साथ रहती है / सेवा करती है । 12 मैं का दिन ही नहीं सभी दिन आपके सम्मान का दिन है , आपके समर्पण के प्रति आभार प्रकट करने का दिन है ।
सीतामढ़ी सदर अस्पताल पिछले कुछ दिनों से ना सिर्फ़ मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाया है , गुणवत्तायुक्त सेवा के मामले में बिहार में स्थान बनाया है , बल्कि सदर अस्पताल को स्थानीय समाज के विभिन्न समुदाय से जोड़ा भी है । अस्पताल की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से सरकारी अस्पताल से लोग जुड़ रहे है , अस्पताल के प्रति लोगो का बिश्वाश भी बढ़ रहा है , जो कि बेहद सराहनीय पहल है ।
यह भी पढ़े-
समारोह का संचालन नर्सिंग ऑफिसर ओमकान्त शर्मा , सौरभ कुमार केयर इंडिया की मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया ।अंत में सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन सहित सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन नर्सिंग ऑफिसर भगवान सहाय प्रजापति ने किया ।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद