पटना विपक्ष की एकजुटता बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बातों को किया गया नजरअंदाज
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दीपक कुमार
पटना :- विपक्षी एकजुटता बहुप्रतीक्षित बैठक तक़रीबन तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में सभी पार्टी ने अपनी-अपनी बाते रखी सभी ने कहा की एक साथ सता से उखाड़ फेकेंगे सत्ता से बीजेपी को लेकिन इस बैठक में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन बनेगा यह तय नहीं हो सका कितना सफल रहेगा हीट होगा या फ्लॉप विपक्षी एकजुटता यह तो आने वाले समय ही बतायेगा ?.
यह भी पढ़े-
सभी पार्टी अपनी स्वार्थ सिधने में जुटी है . ऐसे एक पार्टी है . आम आदमी पार्टी जिसका मुखिया अरविन्द केजरीवाल वो अपना स्वार्थ सिधने के लिए पटना पहुंचे की केंद्र सरकार पर विपक्षी एकजुटता के बहाने अध्यादेश के खिलाफ दबाब बनायेंगे पर उनका ये सपना सपना ही रह गया। कोई उनकी बात ही नहीं सुना केजरीवाल कहते ही रह गए महाबैठक में सबसे पहले दिल्ली के मसले पर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश पर चर्चा हो पर किसी ने उस पर चर्चा करना जरूरी नहीं समझा और केजरीवाल की मांग पूरी नहीं हो सकी .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद