Sitamarhi News :- गोलियों की तरतराहट से दहला सीतामढ़ी जिले का रुन्नीसैदपुर थाना का माधोपुर गाँव।
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी :- गोलियों की तरतराहट से रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र का माधोपुर सुल्तान पुर गाँव थरथरा गया।इस घटना में सर्वेश दास की मौत हो गयी।पुलिस डेड बॉडी को पोस्टमार्टम में भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुल्तानपुर गाँव की है।घटना बिते देर शाम की है।
यह भी पढ़े-
मिली जानकारी के मुताबिक माधोपुर सुल्तानपुर गाँव निवासी सर्वेश दास अपने दरवाज़े पर था।उसी दरम्यान एक बाइक पर तीन शख्स सवार होकर आए और सर्वेश के ऊपर फायरिंग शुरू कर दिया।गोली सर्वेश के सर में लगी जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।सदर एस डी पी ओ सबोध कुमार ने बताया कि सर्वेश के ऊपर कुल 17 मामले विभिन्न थानों में दर्ज़ है।अभी चार महीने पहले ही वह जेल से बेल पर आया था।सर्वेश पर छह हत्या,लूट,अटेम्प्ट टू मर्डर,रंगदारी,सहित 17 आपराधिक मामले दर्ज़ हैं।मृतक सर्वेश दास की शादी आठ दिनों पहले ही औराई थाना क्षेत्र के ढसना गाँव निवासी रूपा कुमारी के साथ हुई थी।
यह भी पढ़े-
एस पी सीतामढ़ी मनोज तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्वेश खुद आपराधिक प्रवृत्ति का था कुल 17 मामले उसके ऊपर दर्ज़ है।फिलहाल डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है साथ ही हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए रात से ही पुलिस गश्त लगा रही है।बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद