Mirjapur News:-कलयुगी मां ने अपने ही तीन बच्चो को कुंए में फेंका हुई मौत, एक शव की तलाश दो हुए बरामद,घर में लगाई आग
- कलयुगी मां ने अपने ही तीन जिगर के टुकड़ो को कुंए में फेंका हुई मौत, एक शव की तलाश दो हुए बरामद
- *बच्चों को कुएं में फेंक घर में लगाई आग, मचा कोहराम
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के पंजरा गांव में बीती देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने अपने खपड़ैल मकान में आग लगाने के बाद अपने छोटे छोटे तीन बच्चों को मकान के पास कुएं में फेंक दिया। जिसमें तीनो बच्चों की मौत हो गई है। दो बच्चों का शव बाहर निकाल लिया गया है। तीसरे का खोज जारी है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर एएसपी आपरेशन ओपी सिंह के साथ लालगंज थाना प्रभारी ज्ञानूप्रिया व संतनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए है। आरोपी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़े-
जानकारी के अनुसार संतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजरा गांव निवासी अमरजीत कोल मेहनत मजदूरी करने के लिए मुंबई में गया हुआ है। घर पर तीन बच्चों के साथ पत्नी चंदा रहती है। बीती रात लगभग 12 बजे खपड़ैल मकान में आग लगाने के बाद कलयुगी मां चंदा ने नौ माह तक अपने गर्भ में रख कर पालने वाले तीनों बच्चों को मकान के पास कुएं में फेंक दी। जिसमें 7 वर्षीय पुत्र आकाश, ढाई वर्षीय कीर्ति व एक वर्षीय पुत्री अनु सहित तीनो की मौत हो गई। घटना की खबर सुबह होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। मां चंदा को गिरफ्तार कर पुलिस थाने पर ले गई। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी लालगंज थाना प्रभारी संत नगर एडिशनल एसपी ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह मौजूद रहे। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई थी पूरे गांव में मातम सन्नाटा पसरा रहा।
दूसरी ओर पंजरा गांव में हुए हृदय विदारक घटना में मृतक मासूमों के दादा श्यामधर ने बताया की बेटा अमरजीत दो माह से मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार की रात बहु चंदा अपने पति अमरजीत से फोन पर बात किया फोन पर दोनो के बिच क्या हुआ किसी को नही पता। रात लगभग 9 बजे खाना खाने के बाद सभी सोने चले गये । देर रात लगभग 12 बजे मासूमों की मां सुधा ने 8 वर्षीय अकाश, ढाई वर्षीया कृति व अन्नू एक वर्ष को कुएं में फेंककर खपड़ैल घर मे खुद को बंद कर आग लगा लिया। आग की लपटें सहन नही कर सकी तो घर का दरवाजा खोल चिखते चिल्लाते बाहर निकल कर भागी।
यह भी पढ़े-
चीखपुकार सुनकर परिजन और पास पड़ोस के लोग जग गये। उसी कुएं में टुल्लू पंप लगाकर घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद घर में बच्चे नहीं मिले तो मां ने बताया की बच्चों को कुएं मे फेंक दिया है। कुएं में जाकर देखा तो कृति और अन्नू का शव कुएं में उतराया था। ग्रामीणों के सहयोग से अन्य स्वजनों ने शव कुएं से बाहर निकला। जिसमें कुंए का पानी निकालने के बाद अकाश का शव काफी मशक्कत के बाद शनिवार को निकाला गया
मां के खिलाफ ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
मीरजापुर। संतनगर थाना क्षेत्र के पंजरा गांव में अपने मासूम बच्चों को कुआं में डाल कर मौत के घाट उतारने वाली कलयुगी माता के खिलाफ उसके ससुर की तहरीर पर शनिवार को थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। दिए गए तहरीर में ससुर श्यामधर ने बताया कि मेरा बेटा अमरजीत दो माह से मुंबई में रहकर नौकरी कर रहा है। उसकी पत्नी चंदा तीन छोटे छोटे बच्चों के साथ अलग रहती है . रात में किन परिस्थितियों में अपने तीन बच्चों को कुएं में डाल दिया और मकान में आग लगा दी।
मिले तहरीर के आधार पर संतनगर थाने में हत्या सहित सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पति पत्नी में रात में विवाद हुआ था पति अमरपाल पत्नी चंदा पर शक करता था यही झगड़ा का कारण है। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और आधी रात में बच्चों को कुंए में डालकर मकान में आग लगा दिया। मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद