Punjab News:- नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर साधा निशाना, कहा- बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी?
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / देवेन्द्र सिंह
चंडीगढ़ :- पंजाब की भगवंत मान की सरकार एक बार फिर विरोधी के निशाने पर है . निशाने की वजह है पेंशन धारक से दौ सौ रूपये वसूलने की मंजूरी जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार के फैसले के मुताबिक राज्य में नौकरी पेशा करने वाला हर व्यक्ति राज्य सरकार को हर माह 200 रुपए डेवलपमेंट व प्रोफेशनल टैक्स के तौर भुगतान कर रहे थे।
यह भी पढ़े-
यानी कि साल का एक व्यक्ति 2400 रुपए पंजाब सरकार को दे रहा था। यह सिर्फ नौकरी पेशा वाले लोगों पर ही लागू था। दुकानदार व पेंशनर को यह टैक्स नहीं देना पड़ता था। लेकिन पंजाब सरकार ने फिर निर्देश में बदलाव किया और अब पेंशनर्स से भी यह टैक्स लेने की घोषणा की है। पेंशन धारकों को भी अब साल में 2400 रुपए टैक्स के तौर पर देने होंगे। खास बात है कि यह टैक्स पहले ही पेंशन से काट लिया जाएगा।
इन्ही सब बातो को लेकर भगवंत मान की सरकार एक बार फिर विरोधी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। इसी मौके पर नवजोत सिद्धू ने मान सरकार को घेर लिया। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब की वित्तीय स्थिति खराब है। राज्य में कोई आय नहीं है। उन्होंने पेंशन धारकों से पैसे वसूलने के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा कि व्यक्तियों के पैसों से राजकोष भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब बेताब उधार में है। नवजोत आगे बोले कि अप्रत्यक्ष कर और अब स्पष्ट प्रत्यक्ष कर है। स्पष्ट रूप से पंजाब सरकार की वित्तीय स्थिति को गंभीर स्थिति में दर्शाता है।
यह भी पढ़े-
बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी ?
नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब में पेंशन भोगियों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 200 रुपए विकास कर यह राज्य के लोगों पर पैसों का एक और हमला है। उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल करने के उद्देश्य से किए गए आत्मकेंद्रित वादे मतदाताओं पर कर लगाकर पूरे किए जा रहे हैं, जबकि माफिया सत्ता में बैठे लोगों को कमीशन देकर खनन, शराब, भूमि और परिवहन के माध्यम से पंजाब के खजाने का राजस्व निकालना जारी रखते हैं।...... बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी?
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद