Patna News :- बीजेपी राहुल गाँधी की तुलना रियल लाइफ देवदास से की, बीजेपी दफ्तर के बाहर लगा बड़ा सा पोस्टर
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमिताभ मिश्रा
पटना:- बिहार में 2024 में कैसे बीजीपी को केंद्र की सत्ता से दूर रखे इसके लिए बिहार में विपक्षी नेता का जमावड़ा हो रहा है ऐसे में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर बीजेपी पोस्टरों के माध्यम से विपक्ष के नेताओं पर निशाना साध रही है। इस बार बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाना बनया है .और राहुल गाँधी की तुलना देवदास से कर दी। और इसके लिए पटना बीजेपी कार्यलय के बहार एक बड़ा सा बैनर लगाया है .
यह भी पढ़े-
ऊपर शाहरुख़ खान और निचे राहुल गाँधी की तस्वीर लगी है . शाहरुख़ खान के आगे ऊपर लिखा है . बाबूजी ने कहा गाँव छोड़ दो .., परिवार ने कहा पारो छोड़ दो..,पारो ने कहा शराब छोड़ दो..,आज तुमने कहा शहर छोड़ दो..,एक दिन आयेगा सब कहेंगे दुनिया छोड़ दो .., इसी डायलोग का नक़ल कर राहुल गांधी के तस्वीर के आगे लिखा है .पोस्टर में लिखा है कि 'ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो.., केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो...स्टालिन ने कहा तमिलनाडू छोड़ दो.., वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, राहुल राजनीति छोड़ दो..।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .
यह भी पढ़े-
पोस्टर से लगातार तंज कर रही बीजेपी
भाजपा ने इससे पहले गुरुवार को पटना के गलियों में पोस्टर लगाए थे। जिसमें विपक्षी नेताओं को घेरा था। एक पोस्टर में भाजपा ने विपक्षी दलों को 'ठग्स' करार दिया। दूसरे पोस्टर में सभी विपक्षी नेताओं की तस्वीर लगाई गई। जिसमें लिखा गया 'परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टियों का महासम्मेलन।'

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद