Simdega News :- सिमडेगा जिले का भिजीराबाड़ी गांव मानव तस्करों की पहली पसंद बन गया है
सिमडेगा :- जिले के कुरडेग अंतर्गत भीजरीबारी गांव की कहानी अभी हाल में है रिलीज हुई दी केरला फाइल्स की याद ताजा कर रही है। भीजरीबारी गांव से बच्चियों को बहला-फुसलाकर बिना घरवालों की जानकारी के दिल्ली-मुबई जैसे महानगरों में ले जाया जा रहा है . ग्रामीणों की बात माने तो उनके अनुसार गांव से अब तक 15 से अधिक बच्चियां दलालों के झांसे में आकर महानगरों में काम करने गई है . इनमें से अधिकतर बच्चियां अपने माता-पिता के जानकारी के बिना ही दिल्ली चली गई है . दिल्ली पहुंचने के बाद परिजनों को फोन के माध्यम से जानकारी दी जाती है .
यह भी पढ़े-
बच्चियों के पलायन में दुखद पहलू यह है कि दलालों के द्वारा बच्चों के फोन भी जप्त कर लिया जाता है . ताकि बच्चियां अपने घर और परिवारों वालो से संपर्क न कर पाए और पूरी तरह उनकी पकड़ में रहे . पलायन कर चुकी अधिकतर बच्चियों से माता-पिता की बात तभी होती है . जब बच्चियां के घर मालिक चाहते हैं . 50 परिवार वाला भिजीराबाड़ी से लगभग 15 बच्चियां महानगरों में काम करने के लिए गई हुई है . गांव की ही बेटी प्रीति के साथ हुई घटना में 15 बच्चों के परिवार में डर और भय का माहौल पैदा कर दिया है अनजाने डर से सभी लोग आशंकित नजर आ रहे हैं .
गांव के लोगों ने बताया कि गरीबी और बेरोजगारी के कारण गांव की बेटियां शहर में जाकर काम करने के लिए मजबूर और विवश है ग्रामीणों ने कहा कि शहर में काम करने के दौरान अपने बच्चों से बहुत कम ही बातचीत होती है ग्रामीणों ने बताया कि साल में एकाध बार ही उनकी बच्चा गांव आती है . तभी उनसे बातचीत और मुलाकात हो पाती है कई बची हो तो 1 साल में भी घर नहीं आती है शहरों में काम के दौरान उनकी बच्चों के साथ कैसा व्यवहार पर कैसा बर्ताव किया जाता है . इसकी जानकारी भी उनके परिवार वालों को नहीं होती है बेटियों के पलायन करने का दुख और गरीबी का दर्द ग्रामीणों की आंखों में साफ देखा जा सकता है .
यह भी पढ़े-
इधर प्रीति कुजूर के द्वारा तथाकथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्मदाह किए जाने के बाद विधायक भूषण बाड़ा ने भी संज्ञान में लिया उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दी साथ ही मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है . विधायक ने राज्य के डीजीपी एवं दिल्ली पुलिस को भी टूट कर मामले की जानकारी दी है साथ ही प्रीति के साथ न्याय दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़े-
आपको बताते चलें कि दिल्ली के रजौरी गार्डन में प्रीति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था . आरंभिक जानकारी के मुताबिक धर्म मालिकों की प्रताड़ना से तंग आकर प्रीति द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात सामने आ रही है प्रीति 31 मई को ही आत्महत्या कर ली थी।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद