Simdega News:-किसी भी गांव समाज के उन्नति के लिए सड़क होना अति आवश्यक है , सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा
सिमडेगा:-विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के उन्नति और विकास के लिए सड़क का होना बहुत ही अत्यंत जरूरी है कोई भी क्षेत्र के विकास की झलक सड़क से ही झलकता है विधायक प्रखंड के किनकेल चौक से चवराटांड तक बने मुरमीकरण सडक उद्घाटन किया . उद्घाटन समारोह को संबोधित कार्यक्रम विधायक ने कहा सड़क विधायक मद से 28 किलोमीटर बना है . विधायक ने आगे ये भी कहा कि यहां सड़कों का बहुत ही अभाव था . जिससे लोगों को चलने फिरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
ग्रामीणों की मांग पर प्राथमिकता के आधार पर यहां सड़क का निर्माण कराया गया आने वाले दिनों में इस सड़क को कालीकरण भी किया जाएगा . उन्होंने कहा सड़क बन जाने के बाद क्षेत्र में विकास की किरणें बहुत तेजी से पहुंचेगी सड़क के अभाव में बहुत सारी योजना गांव तक नहीं पहुंच पाती है . लेकिन सड़क बनने के बाद गांव की सभी समस्याएं आने वाले दिनों में दूर होगी .
यह भी पढ़े-
उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याएं दूर की जा रही है . हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के सभी लोगों की समस्याएं समय पर दूर की जाए जिला परिषद् सदस्य जोसीमा खाखा ने कहा कि विधायक द्वारा गांव को मुख्यालय से जोड़ने की अच्छी , शिशिर मिंज, प्रमिला कुजूर, अगाथा तिर्की, पादरी जस्टि केरकटा पादरी सूरजमणि केरकटा प्रदीप आदि लोग उपस्थित रहे .
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद