Sitamarahi News :- सीतामढ़ी सदर अस्पताल ने बनाये कई कीर्तिमान, सेवाओं का किया विस्तार
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी:- पीरामल फाउंडेशन का सीनियर डायरेक्टर अभिजीत गजेंद्रगाधकर आज , सदर अस्पताल सीतामढ़ी में सफलतापूर्वक विज़िट संपन्न हो गया । उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड का निरीक्षण किया और कार्य कर रहे कर्मियों से विस्तार से बातचीत किया । इस दौरान उन्होंने करुणा के साथ सेवा भाव के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए सभी नर्सिंग ऑफिसर को बधाई दी ।
यह भी पढ़े-
उन्होंने कहा कि यहाँ आकर सरकारी अस्पताल का जो इमेज़ मेरे मन में था , वह ग़लत साबित हुआ , जिसका मुझे बेहद ख़ुशी है । मैं यहाँ के प्रबंधन और कर्मियों के उत्साह , पारिवारिक माहौल और टीम भावना को देख कर आश्चर्यचकित हूँ । उन्होंने कहा कि पिछले लगभग एक वर्ष में सदर अस्पताल ने कई कीर्तिमान बनाए है । सेवाओं का बिस्तार किया है । क्वालिटी सर्विस के लिए स्वास्थ्य मंत्री से सम्मान प्राप्त किया है । वर्तमान में तेज़ी से बढ़ने वाला बिहार का यह पहला अस्पताल है ।
यह भी पढ़े-
उनके अस्पताल विज़िट के दौरान डीएस डॉ सुनील कुमार सिन्हा , डॉ मनोज कुमार , अस्पताल प्रबंधक विजय झा , नर्सिंग ऑफिसर भगवान प्रजापति , ओमकान्त शर्मा , नीरा कुमारी , चाँदनी कुमारी , ममता कुमारी , लीलावती कुमारी , सुजाता कुमारी , कुमकुम कुमारी , सुशीला जायसवाल , अनामिका कुमारी , एलटी अवधेश कुशवाहा , सुरक्षा कर्मी दिलीप कुमार , आयुष्मान भारत की मनीषा कुमारी , सफ़ाई कर्मी कमलेश कुमार , सफ़ाई इंचार्ज रमेश कुमार , स्वाति कुमारी , पीरामल से अकरम ख़ान , सैनी , कस्तूरी , अजय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद