कान्हा है उतराखंड की बेटी मोनिका नेगी कही ये भी तो नहीं हुयी लव जिहाद के शिकार ?
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / भगवती प्रसाद नौटियाल
देहरादून :- डोईवाला की रहने वाली मोनिका नेगी पिछले 08 जून से लापता है .मोनिका का कही कोई अता पता नहीं चल रहा है .मोनिका के माँ बाप का रो-रो कर बुरा हाल है .मां बाप लगा रहे थाने का चक्कर .
यह भी पढ़े-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनिका रोज की तरह 08 जून को तक़रीबन सात बजे सुबह अपने ओफीस के लिए घर से निकली जब शाम ढलने के बाद मोनिका वापस घर वापस नहीं आई तो परिजनों और की चिंता सताने लगा मोनिका को ढूढने लगे पर मोनिका का खाई कोई अता पता नहीं चला अगले दिन जंहा मोनिका नौकरी करती थी उस ऑफिस में जाकर उनके बौस से मिली तो पता चल की मोनिका ऑफिस आई ही नहीं उसके बाद उनके माता पिता ने स्थानीय थाने में जा कर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया .
यह भी पढ़े-
पुलिस ने छान बिन किया तो सीसीटीवी कैमरे में मोनिका डोईवाला रेलवे स्टेशन के तरफ जाती दिखी अब सवाल ये उठता है . जो मोनिका किसी से ज्यादा बात तक नहीं करती वो घर से अचानक कैसे चली गयी . कही ये भी तो लव जिहाद का मामला तो नहीं ? क्या मोनिका इस दुनिया में है भी अगर है तो कान्हा है . खबर लिखे जाने तक पुलिस को मोनिका का कोई सुराग नहीं मिला पाया है .क्या देहरादून पुलिस मोनिका को खोज पायेगी . ये बात पुलिस महकमे पर बड़ा सवाल खड़ा करता है .
यह भी पढ़े-
वैसे तो मोनिका के परिजन मोनिका को खोजने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है जगह-जगह इस्तहार लगवाया है .अगर आप में से किसी को ये लड़की मोनिका कही दिखे तो कृपया कर इन नंबर पर जरुर कोल करे .रविन्द्र सिंह नेगी पिता ,मो०न०7895158920 ,एस आई कोतवालीडोईवाला मो०न०7895319020, प्रभारी निरक्षक कोतवाली डोईवाला ,देहरादून मो०न० 9411112818
ये भी देखे -
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद