Mirjapur News :वाराणसी से बेल्डिंग के काम से घर लौट रहे बाइक सवार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / संतोष देव गिरी
अदलहाट(मीरजापुर) : क्षेत्र के डेहरी ग्राम निवासी बेल्डिंग का काम कर घर बाइक से वापस लौटते समय डेहरी- परशुरामपुर नहर पटरी मार्ग पर 35वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके से कारतूस का खोखा बरामद हुआ है।अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी ग्राम निवासी 35 वर्षीय हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा पुत्र राम धनी विश्वकर्मा बेल्डिंग का काम करता है। गुरुवार को वाराणसी में काम करने के बाद घर आया और सायं सात बजे कटका ग्राम में अशोक मास्टर के यहां काम करने चला गया। वहां से रात दो बजे बाइक पर सामान बांध कर वापस घर आ रहा था,इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा डेहरी गांव के पास नहर पटरी पर उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। खून से लथपथ वह उसी जगह पड़ा रहा।
यह भी पढ़े-
शुक्रवार को सुबह लोग टहलने निकले तो शव देखकर परिजनों को सूचना दिया।तत्पश्चात पुलिस को सूचना दिया गया।घटना की जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये ।घटना की सूचना मिलते ही पत्नी रीता दहाड़ मारकर रोने लगी। मृतक मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक को एक पुत्र तथा दो पुत्री है। मृतक के पिता रामधनी विश्वकर्मा के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
SEEMA HAIDER:- क्या पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर धर्म बदलेगी तो मिलेगी भारतीय नागरिकता, क्या कहता है भारतीय कानून?
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी उमा शंकर सिंह,प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर विभिन्न विन्दुओं पर जांच पड़ताल किया। मौके पर फोरेन्सिक टीम,डाग स्क्वायड की टीम,सर्विलांस की टीम पहुंच कर जांच की।
ये भी देखे -
यह भी देखे -
उत्तरकाशी के ऊँचे हरि पर्वत में बसी है कुटेटी देवी मंदिर में पिंड सवरूप माता काली लक्ष्मी और सरस्वती
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद