भारत के इस ट्रेन में सफर करने के लिए दिखाना होता है पासपोर्ट और वीजा
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र /प्रियंका जायसवाल
नई दिल्ली:- भारत एक अनोखा देश है और इससे भी अनोखे हैं यहां के अलग-अलग नियम और कानून. आमतौर पर देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए कार, बस या ट्रेन करते हैं. ये आपकी सुविधा और दूरी पर निर्भर करता है. ऐसे ही देश के बाहर जाने के लिए आमतौर पर फ्लाइट करते हैं. इसके लिए आपको पासपोर्ट और वीजा लगता है. लेकिन अगर हम आपको कहें कि हमारे देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट और वीजा लगता है तो? क्या आप ये सोच रहे हैं कि ट्रेन से जाने के लिए ये सब क्यों लगने लगा, तो आपको बता दें कि भारत में वाकई एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां जाने के लिए आपको पासपोर्ट के साथ-साथ पाकिस्तान का वीजा (Pakistan Visa) भी रखना होता है.
यह भी पढ़े-
हम बात कर रहे हैं अटारी रेलवे स्टेशन की. अटारी रेलवे स्टेशन में एंट्री करने के लिए आपके पास पासपोर्ट के साथ-साथ पाकिस्तानी वीजा होना भी जरूरी है.
कहां है अटारी रेलवे स्टेशन
अटारी रेलवे स्टेशन (Atari Railway Station) का पूरा नाम अटारी श्याम सिंह है. ये पंजाब के अमृतसर जिले (Amritsar District, Punjab) में स्थित है. अटारी रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल (Firozpur Division, Northern Railway) के अधिकार क्षेत्र में आता है. अटारी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने के लिए आपके पास पाकिस्तानी वीजा होना जरूरी है, अगर आपके पास पाकिस्तान का वीजा नहीं है और आप इस रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की हिमाकत करते हैं तो आपको गिरफ्तार कर जेल में डाला जा सकता है. इतना ही नहीं, इस मामले में अगर आप गिरफ्तार हुए तो आपको जेल में लंबा समय भी बिताना पड़ सकता है.
क्यों जरूरी है पासपोर्ट और वीजा
बताते चलें कि अटारी रेलवे स्टेशन से ही समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) को रवाना किया गया था. समझौता एक्सप्रेस को भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच चलाया जा रहा था, जो फिलहाल बंद है. अटारी रेलवे स्टेशन एक बहुत संवेदनशील रेलवे स्टेशन है क्योंकि यहां से पाकिस्तान की वाली ट्रेनें चलती हैं और ये पाकिस्तान से काफी करीब है.
यही वजह है कि यहां आने वाले प्रत्येक भारतीय के पास पासपोर्ट के साथ पाकिस्तान का वीजा होना भी जरूरी है. बताते चलें कि इस रेलवे स्टेशन की सुरक्षा सशस्त्र सुरक्षा बलों के हाथों में है और यहां आने वाले एक-एक यात्री की कई लेवल पर जांच की जाती है.
यह भी पढ़े-
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .
.jpeg)

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद