SitaMarhi Nwes :-सीतामढ़ी पुलिस ने मुहर्रम पर शांति बनाने की अपील की ,दूसरी और अपराधी ने मुर्गा व्यवसाई की हत्या कर दी
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी :-जिले की पुलिस जहां एक ओर शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम मनाने की तैयारी में लगी थी वही दूसरी ओर अपराधियो ने इसका फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ गोली चला एक मुर्गा व्यवसाई की हत्या कर दी। मामला डुमरा थाना क्षेत्र के केथरिया गांव का है। जहां बीती रात मुर्गा व्यवसाई पंकज शर्मा अपने दरवाजे से निकलकर शौच के लिए जा रहे थे। इसी बीच अल्टो कार और बाइक सवार अपराधियो ने फायरिंग शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े-
इस दौरान तीन गोली पंकज शर्मा को लगी। गोली की आवाज सुन जब लोग कार और बाइक का पीछा किया तो बाइक सवार अपनी पैशन बाइक बगीचे में छोड़ अंधेरा का फायदा उठा कर भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंकज शर्मा की छवि पूर्व में अच्छी नहीं थी। शराब मामले में जेल भी जा चुका था। परंतु इधर वे अपने व्यवसाय और सामाजिक कार्यों में काफी दिलचस्पी ले रहे थे। हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के कारणों का पता नही चल पाया है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़े-
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद