इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में हुआ तख्तापलट, सेना ने मौजूदा राष्ट्रपति को बनाया बंदी
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / काजल कुमारी
नई दिल्ली :- पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर में बुधवार को तख्तापलट हो गया है. सेना के अधिकारियों ने देश पर अपने राज का ऐलान किया है और मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद बेजोम को बंदी बना लिया है. सेना के लोगों ने लाइव टीवी पर आकर नए निजाम का ऐलान किया. दुनिया के कई देशों ने नाइजर में हुए इस घटनाक्रम की निंदा की है.
यह भी पढ़े-
बीबीसी की खबर के मुताबिक, नाइजर के सैन्य अधिकारियों ने ऐलान किया है कि देश में अभी संविधान, सभी संस्थान को बंद कर दिया गया है, देश के बॉर्डर भी बंद किए गए हैं और बाहरी देशों से किसी तरह की आवाजाही नहीं हो पाएगी. बुधवार से ही राष्ट्रपति को बंदी बना लिया गया है.
पश्चिमी अफ्रीकी देश में हुई इस हलचल के बाद अलग-अलग देशों के रिएक्शन आए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सेना के इस एक्शन की निंदा की है और राष्ट्रपति मोहम्मद बेजोम के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतरेस ने भी मोहम्मद बेजोम को हर संभव मदद देने की बात कही है.
यह भी पढ़े-
बता दें कि पश्चिमी अफ्रीका में नाइजर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम साझेदार है, पश्चिमी देश और संयुक्त राष्ट्र नाइजर की मदद से कई बड़े ऑपरेशन चलाते आए हैं.
सेना की ओर से टीवी पर तख्तापलट का ऐलान करने वाले कर्नल मेजर एमदोउ एब्ररामेन ने कहा कि सेना ने मौजूदा सरकार को खत्म करने का फैसला किया है, देश में जिस तरह के हालात पैदा किए जा रहे थे उसके बाद हमने यह कदम उठाया है. देश में सभी संस्थाओं को बंद किया गया है, कैबिनेट के लोग ही देश के बड़े फैसले लेंगे. देश के जो बाहरी साझेदार हैं, उनसे अपील है कि हमारे आंतरिक मामले में कोई दखल ना दें.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

.jpeg)

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद