दिल्ली NCR News:-दिल्ली सेवा विधेयक के बाद कार्रवाई शुरू, केजरीवाल के सचिव का बंगला छीना
नई दिल्ली :- केंद्र सरकार के दिल्ली सेवा बिल लाने के बाद राजधानी में एक्शन की शुरुआत हो गई है. दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने (Vigilance Department) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के निजी सचिव बिभव कुमार के बंगले का आवंटन (Bibhav Kumar Bungalow Allotment)) रद्द कर दिया है. सतर्कता विभाग के मुताबिक सीएम के निजी सचिव को टाइप-6 बंगले का आवंटन नियमों को ताक पर रख कर किया गया था.सतर्कता विभाग ने इस सिलसिले में लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर बंगला आवंटन रद्द करने को कह दिया है. दरअसल, बिभव कुमार को टाइप-4 की जगह सिविल लाइन के शामनाथ मार्ग पर टाइप-6 बंगला आवंटित कर दिया गया था, जो कि उनके हैसियत से ज्यादा का बंगला है.
Recent
दिल्ली सतर्कता विभाग के सहायक निदेशक ने पत्र लिखकर लोक निर्माण विभाग से पूछा है कि जल बोर्ड के इस आवास को बिभव कुमार को किस हैसियत से आवंटित कर दिया गया, जबकि, वह दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े हुए भी नहीं है. सतर्कता विभाग के पत्र की मानें तो बिभव कुमार इस बंगले में कई सालों से रह रहे हैं. यह बंगला दिल्ली सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी को भी अलॉट नहीं किया जाता है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के खास सहयोगी को बंगला कैसे आवंटित कर दिया गया? सतर्कता निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी के प्रधान सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि कि बिभव कुमार को बंगले का आवंटन में अनदेखी हुई है. नियमानुसार उनको टाइप-6 का बंगला नहीं मिलना चाहिए था. उन्हें इसके बदले कोई टाइप-4 फ्लैट आवंटित करने को कहा है.
Recent
केजरीवाल के निजी सचिव पर कार्रवाई
बिभव कुमार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खास सहयोगियों में से एक हैं. बिभव कुमार का विवादों से भी नाता रहा है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की शिकायत पर साल 2017 में एंटी करप्शन ब्यूरो ने टैंकर घोटाले में बिभव कुमार से घंटों पूछताछ की थी. इसी साल फरवरी महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी शराब घोटाले में बिभव कुमार से पूछताछ की थी. साल 2017 में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एसीबी को शिकायत दी थी, जिसमें दिल्ली में 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाला का जिक्र किया था. इसी शिकायत को लेकर बिभव कुमार से पूछताछ हुई थी.
Recent
कपिल मिश्रा ने लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की जांच पर असर डाला. यह घोटाला शीला दीक्षित के बतौर मुख्यमंत्री कार्यकाल के दिनों का है. साल 2017 में दिल्ली सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया था कि 400 करोड़ रूपये के कथित टैंकर घोटाला मामले में केजरीवाल के सहयोगी ने उनसे तत्कालीन राज्यपाल नजीब जंग को कुछ रिपोर्ट भेजने में देरी करने को कहा था. इसी सिलसिले में एसीबी ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार से घंटों पूछताछ की थी.
Recent
बिभव को उत्तरी दिल्ली के सिविल लइंस इलाके में शामनाथ मार्ग पर बंगला मिला है. इस बंगले को आवंटित करते समय लोक निर्माण विभाग के मंत्री के रूप में सत्येंद्र जैन काम कर रहे थे. अब सतर्कता विभाग ने लोक निर्माण विभाग को भविष्य में ऐसे किसी भी आवंटन से पूर्व पूरी तरह से जांच पड़ताल करने को कहा है, ताकि इस तरह की अनियमितताएं भविष्य में न हो सके.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद