हिमाचल कुल्लू में बड़ा हादसा,लैंडस्लाइड में कई इमारत ध्वस्त
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र /ब्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश :- के कुल्लू में बड़ा हादसा हुआ है. यहां लैंडस्लाइड के बाद एक साथ कई इमारतें ढह गई. हादसे इतना भयानक था कि यहां चीख-पुकार मच गई. लोग जान बचाने के लिए भागे. दर्जनों मकान के गिरने की खबर है. कई लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि यहां एक भवन पर भी खतरा मंडरा रहा है. भारी बारिश के चलते भवन में दरारें आ गई थी. तीन दिन पहले खतरे की वजह से भवन को खाली करा दिया गया है.
Recent
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. यहां पांच नेशनल हाइवे समेत 850 सड़कें बंद हो गई हैं. वाहनों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने यहां 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Recent
शिमला में बड़े स्तर पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं. शहर की आधी से ज्यादा सड़कें ब्लॉक हो गई हैं. कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं. मंडी में पंडोह के कुकलोह में बादल फटा और दो घर और स्कूल बह गए. जिले में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हुई है. दो लोग अभी भी लापता हैं. चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर रैंस नाला में अत्यधिक पानी और मलबा आने से फोरलेन की टनल में मलबा चला गया है. ऐसे में टनल भी ब्लॉक है.
Recent
शिमला के शहरी इलाकों में लैंडस्लाइड
सा पहली बार है जब शिमला के शहरी इलाको में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. कई बिल्डिंग को खाली कराना पड़ा है. हिमाचल में इस सीजन में भारी बारिश के कारण तबाही की तीसरी वेव का असर शहरी इलाकों में देखा जा रहा है. अगर फिर बारिश हुई तो शहरी इलाकों में भारी तबाही हो सकती है. यहां आज और कल दो दिन लगातार भारी बारिश का अलर्ट है.
मानसून की बारिश ने हिमाचल में मचाई तबाही
हिमाचल प्रदेश में मानसून के बाद से ही तबाही मची है. 24 जून से मानसून की लगातार बारिश ने राज्य के कई जिलों में तबाही मचाई. बाढ़ आई. बड़े स्तर पर लैंडस्लाइड हुए. इन प्राकृतिक हादसों में 360 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है. राज्य सरकार का आंकलन है कि इस तबाही की वजह से 10 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद