Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    अविश्वास प्रस्ताव गिरा, 2.12 घंटे बोले PM मोदी:1 घंटा 32 मिनट बाद मणिपुर का जिक्र किया, वो भी विपक्ष के वॉकआउट करने पर



    .com/img/a/


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90
    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
    .com/img/a/ .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/

    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / ब्यूरो रिपोर्ट

    नई दिल्ली :- नॉर्थ ईस्ट का राज्य मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. पहाड़ी राज्य में हिंसा कब थमेगी इसका कोई अनुमान नहीं. सरकार हर तरह के उपायों को अपनाने का दावा कर रही है. वहीं, विपक्ष ने इस मुद्दे को और गर्मा दिया. मणिपुर हिंसा पर सरकार का मुंह खुलवाने के लिए संसद के मॉनसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. 8 अगस्त से 10 अगस्त तक लोकसभा में इसपर चर्चा हुई.



    गृह मंत्री अमित शाह से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने इसपर बयान दिया. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई से हुई तो इसका समापन गुरुवार को पीएम के संबोधन से हुआ. तीन दिन में 20 घंटे 22 मिनट तक इस मुद्दे पर बहस हुई. इस पूरी चर्चा में किन शब्दों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया और कौन सा सांसद कितने मिनट बोला, ये पूरा आंकड़ा हम लेकर आए हैं.


    बहस में मणिपुर शब्द इंडिया गठबंधन ने 208 बार तो सत्तापक्ष गठबंधन NDA के सांसदों ने 130 बार बोला. अगर दोनों अलायंस के वक्ता और उनके बोलने के समय के आंकड़े देखें तो इंडिया के 24 वक्ताओं ने 5 घंटे 23 मिनट भाषण दिया, वहीं एनडीए के 22 सांसदों ने 12 घंटे 4 मिनट बोला.



    अब आपको बताते हैं कि इंडिया के किन-किन नेताओं ने सदन में मणिपुर, मणिपुर हिंसा और रेप शब्द का इस्तेमाल कितनी बार किया.


    भारत सरकार के तत्वाधान में मेरी माटी,मेरा देश’ कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।

    भारत सरकार के तत्वाधान में मेरी माटी,मेरा देश’ कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।



    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने 8 मिनट संबोधित किया और इसमें उन्होंने 14 बार मणिपुर शब्द का प्रयोग किया. उन्होंने 2 बार मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. महुआ मोइत्रा ने अपने भाषण में एक बार मणिपुर रेप भी बोला. कांग्रेस की हिबी ईडेन का भाषण 3 मिनट का रहा. उन्होंने 8 बार मणिपुर शब्द बोला और 2 बार मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. अपने संबोधन में उन्होंने एक बार भी मणिपुर रेप शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.


    NCP के अमोल कोल्हे की बात करें तो उन्होंने 2 मिनट 35 सेकंड भाषण दिया. उन्होंने अपने संबोधन में एक बार भी मणिपुर, मणिपुर हिंसा और मणिपुर रेप का जिक्र किया. अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में 20 मिनट 24 सेकंड भाषण दिया और इस दौरान उन्होंने 17 बार मणिपुर शब्द का इस्तेमाल किया. उन्होंने 2 बार मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. मणिपुर रेप का जिक्र उन्होंने एक बार किया.


    अन्य सांसदों के क्या हैं आंकड़े

    झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद विजय कुमार को 5 मिनट 20 सेकंड तक संसद में बोलने का मौका मिला. उन्होंने 3 बार मणिपुर शब्द का प्रयोग किया और 1 बार मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने अपने संबोधन में मणिपुर रेप का इस्तेमाल एक बार भी नहीं किया.


    लंबे समय बाद लोकसभा में वापसी करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (9 अगस्त) को सदन को संबोधित किया. उन्होंने 36 मिनट भाषण दिया. इस दौरान मणिपुर शब्द का इस्तेमाल उन्होंने 28 बार किया. वहीं, मणिपुर हिंसा उन्होंने 3 बार बोला और 1 बार मणिपुर रेप कहा. जेडीयू की ओर से राजीव रंजन सिंह ने सदन में पार्टी की बात रखी. उन्होंने 24 मिनट 50 सेकंड बोलने का मौका मिला. राजीव रंजन सिंह ने इस दौरान 16 बार मणिपुर शब्द का प्रयोग किया और 1 बार मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. मणिपुर रेप उन्होंने एक बार भी नहीं बोला.



    ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की काकोली घोष ने 15 मिनट सदन में भाषण दिया और 19 बार मणिपुर शब्द का इस्तेमाल किया. 5 बार उन्होंने मणिपुर हिंसा बोला. मणिपुर रेप का जिक्र उन्होंने 6 बार किया.



    DMK की नेता कनिमोझी ने 18 मिनट भाषण दिया और 7 बार मणिपुर शब्द का इस्तेमाल किया. उनके संबोधन में मणिपुर हिंसा का जिक्र 4 बार रहा और मणिपुर रेप का जिक्र 3 बार. सीपीआई के के. सुब्रयन को 9 मिनट अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने का मौका मिला. उन्होंने एक बार मणिपुर शब्द, मणिपुर हिंसा और मणिपुर रेप का जिक्र नहीं किया. जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुक़ अब्दुल्ला ने 11 मिनट लोकसभा में भाषण दिया. जम्मू कश्मीर के दिगगज नेताओं में शुमार फारुक़ अब्दुल्ला ने एक बार भी मणिपुर, मणिपुर हिंसा और मणिपुर रेप शब्द का इस्तेमाल नहीं किया.


    IUML के ईटी. मो. बशीर ने कुल 7 मिनट भाषण दिया और इन्होंने भी एक बार भी मणिपुर, मणिपुर हिंसा और मणिपुर रेप शब्द का प्रयोग नहीं किया. कांग्रेस के युवा सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार को बहस की शुरुआत की थी. उनका संबोधन 35 मिनट 12 सेकंड का रहा. उन्होंने 48 बार मणिपुर शब्द का प्रयोग किया. 6 बार मणिपुर हिंसा और 3 बार मणिपुर रेप का जिक्र उन्होंने अपने भाषण में किया. महिला अत्याचार उन्होंने 8 बार बोला. DMK के टीआर बालू ने 19 मिनट 30 सेकंड भाषण दिया. अपने संबोधन में उन्होंने 7 बार मणिपुर शब्द का जिक्र किया. 2 बार उन्होंने मणिपुर हिंसा और 2 बार ही मणिपुर रेप का जिक्र किया.


    INDIA के बाकी सांसदों का क्या रहा हाल

    टीएमसी के सांसद सौगत राय ने 19 मिनट 16 सेकंड भाषण दिया. उन्होंने 7 बार मणिपुर शब्द, 1 बार मणिपुर हिंसा और 2 बार मणिपुर रेप का जिक्र किया. एनसीपी की सुप्रिया सुले ने 14 मिनट 45 सेकंड सदन को संबोधित किया. एनसीपी नेता ने 3 बार मणिपुर, 1 बार मणिपुर हिंसा और 1 बार मणिपुर रेप का जिक्र किया.


    सपा की डिंपल यादव ने 11 मिनट 5 सेकंड स्पीच दिया. 3 बार उन्होंने मणिपुर शब्द, 2 बार मणिपुर हिंसा और 1 बार मणिपुर रेप बोला. शिवसेना (उद्धव गुट) के अरविंद सावंत को 9 मिनट 38 सेकंड संसद में बोलने का मौका मिला. उन्होंने 3 बार मणिपुर शब्द, 1 बार मणिपुर हिंसा शब्द का प्रयोग किया. मणिपुर रेप शब्द का इस्तेमाल उन्होंने एक बार भी नहीं किया.


    SAD (M) की सिमरनजीत सिंह मान ने 4 मिनट और 20 सेकंड भाषण दिया. उन्होंने मणिपुर शब्द का इस्तेमाल 2 बार, मणिपुर हिंसा का 1 बार और मणिपुर रेप का 1 बार इस्तेमाल किया. VCK के Tholkappiyan Thirumaavalavan ने 7 मिनट भाषण दिया. उन्होंने 6 बार मणिपुर शब्द, 1 बार मणिपुर हिंसा का प्रयोग किया. एक बार भी उन्होंने मणिपुर रेप का इस्तेमाल नहीं किया.


    कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की स्पीच 14 मिनट 25 सेकंड की रही. उन्होंने 3 बार मणिपुर शब्द, 1 बार मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. उन्होंने मणिपुर रेक का जिक्र एक बार भी नहीं किया. सीपीआई (एम) के ए.एम आरिफ ने 9 मिनट 30 सेकंड भाषण दिया. उन्होंने 3 बार मणिपुर शब्द, 1-1 बार मणिपुर हिंसा और मणिपुर रेप का प्रयोग किया.


    NDA के किन-किन नेताओं ने सदन में मणिपुर, मणिपुर हिंसा और रेप शब्द का इस्तेमाल कितनी बार किया


    पीएम मोदी ने 2 घंटे 12 मिनट भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने 23 बार मणिपुर शब्द, 3 बार मणिपुर हिंसा और 1 बार मणिपुर रेप का जिक्र किया. पीएम ने अपने संबोधन में 4 बार नॉर्थ ईस्ट का प्रयोग किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 घंटे 14 मिनट संसद में बोला. उन्होंने 1 बार मणिपुर शब्द का इस्तेमाल किया. मणिपुर हिंसा और और मणिपुर रेप का जिक्र उन्होंने एक बार भी नहीं किया.


    शिवसेना (शिंदे गुट) के राहुल रमेश शेवाले 9 मिनट 50 सेकंड भाषण दिए. उन्होंने मणिपुर शब्द 7 बार, 1 बार मणिपुर हिंसा का प्रयोग किया. मणिपुर रेप का जिक्र उन्होंने एक बार भी नहीं किया. LJSP के चिराग पासवान को 5 मिनट 20 सेकंड संसद में बोलने का मौका मिला. उन्होंने 5 बार मणिपुर शब्द, 1 बार मणिपुर हिंसा का जिक्र किया. एक बार भी उन्होंने मणिपुर रेप का इस्तेमाल नहीं किया.


    पश्चिम बंगाल से आने वाली बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी ने 9 मिनट 20 सेकंड भाषण दिया. उन्होंने 3 बार मणिपुर शब्द का प्रयोग किया. मणिपुर हिंसा और मणिपुर रेप का जिक्र उन्होंने एक बार भी नहीं किया. बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 41 मिनट लोकसभा में भाषण दिया. उन्होंने मणिपुर शब्द 18 बार, मणिपुर हिंसा 3 बार किया. मणिपुर रेप का जिक्र उन्होंने एक बार नहीं किया.


    वहीं, RLJP के प्रिंस राज का भाषण 10 मिनट 20 सेकंड का रहा. उन्होंने मणिपुर शब्द का प्रयोग एक बार किया. मणिपुर हिंसा और मणिपुर रेप का इस्तेमाल उन्होंने एक बार भी नहीं किया. बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौर 10 मिनट 50 सेकंड संसद में बोले. 5 बार उन्होंने मणिपुर शब्द का प्रयोग किया. 1-1 बार उन्होंने मणिपुर हिंसा और मणिपुर रेप का प्रयोग किया. बीजेपी के ही विजय बघेल 11 मिनट लोकसभा में बोले. उन्होंने 3 बार मणिपुर शब्द का इस्तेमाल किया. मणिपुर हिंसा और मणिपुर रेप का प्रयोग उन्होंने एक बार नहीं किया.


    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा को संबोधित किया. 2 घंटे 2 मिनट उन्होंने भाषण दिया. मणिपुर शब्द उन्होंने 25 बार, मणिपुर हिंसा 16 बार और मणिपुर रेप का जिक्र उन्होंने 2 बार किया.


    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की स्पीच 53 मिनट 30 सेकंड की रही. उन्होंने मणिपुर शब्द का इस्तेमाल 1 बार किया. मणिपुर हिंसा और रेप का जिक्र उन्होंने एक बार भी नहीं किया. बीजेपी के रामकृपाल यादव को 36 मिनट बोलने का मौका मिला. उन्होंने मणिपुर शब्द 6 बार, मणिपुर हिंसा शब्द का जिक्र 1 बार किया. मणिपुर रेप का प्रयोग उन्होंने एक बार भी नहीं किया.


    सांसद का नाम- पार्टी – भाषण का समय – मणिपुर शब्द- मणिपुर हिंसा- मणिपुर रेप


    साध्वी निरंजन ज्योति- बीजेपी- 02 मिनट- 0-0-0

    हिना गावित- बीजेपी- 22 मिनट- 0-0-0

    अनुप्रिया पटेल- अपना दन- 20 मिनट-0-0-0

    निशिकांत दुबे-बीजेपी- 28.15 मिनट- 9-0-0

    सुनीता दुग्गल-बीजेपी-22.41 मिनट-0-0-0

    नारायण राणे-बीजेपी-4.6 मिनट-0-0-0

    श्रीकांत शिंदे-शिवसेना (शिंदे गुट)-22.23 मिनट-3-1-0

    किरन रिजिजू-बीजेपी-1 घंटे 7 मिनट-12- 1 -0

    नवनीत राणा-7 मिनट 20 सेकंड-6-1-1

    नोट – तकरीबन 2 घंटे 55 मिनट का वक्त ऐसा रहा जो सदन में हंगामा और टीका टिप्पणी में गुजर गया

    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728