Nuh Violence :- हरियाणा के तीन जिलों की पचास पंचायतों में मुस्लिम व्यापारियों पर लगाया गया प्रतिबंध
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / ब्यूरो रिपोर्ट
हरियाणा :- के तिन जिलो के पचास पंचायत में मुस्लिम व्यपारी पर लगी रोक इस के लिए पंचायत ने फरमान जारी किया है . हरियाणा के नूंह में दस दिन पहले भड़की हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है .आपको बताते चले की नूंह में 31 जुलाई को हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान पथराव और फायरिंग हुयी उसके बाद से तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हिंसा के बाद भले ही पूरे नूंह को छावनी में तब्दील कर शांति कायम करने की कोशिशें जारी हों लेकिन पंचायत की फरमान क्या असर डालेगा रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर में 50 से अधिक पंचायतों की ओर से पत्र लिखकर मुस्लिम व्यापारियों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही गई है. इसके साथ ही ये भी फरमान जारी किया गया है कि गांव में जो भी मुस्लिम परिवार हैं उन्हें अपने आईडी दस्तावेज पुलिस को सौंपने होंगे. ऐसे में सवाल उठता है .
यह भी पढ़े-
पत्र को लेकर बुदपुर पंचायत की सरपंच मोनिका ने बताया कि विशेष समुदाय के शरारती तत्व दिन में गांव में घूमते हैं और रात में चोरी की घटनाओ को अंजाम देते हैं. नूंह की घटना के बाद हमने ये चिट्ठी लिखी थी क्योंकि चोरी की इन घटनाओं में विशेष समुदाय के लोगों का ही नाम सामने आया है. महेंद्रगढ़ के सैदपुर के सरपंच विकास ने बताया कि मेवात में भले ही मुस्लिमों की आबादी बहुत ज्यादा हो लेकिन हमारे गांव में कुछ ही परिवार यहां पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा एक ट्रिगर था. हमारा इरादा किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है. हमारी कोशिश नूंह जैसी हिंसा को रोकना है.
यह भी पढ़े-
नूंह में सबसे ज्यादा मेव मुसलमान
हरियाणा के नूंह में 10 दिन पहले जहां पर सांप्रदायिक हिंसा भड़की वहां पर मुस्लिम आबादी 70 फीसदी है. यही नहीं नूंह के आसपास के इलाकों में भी मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है. 2011 की जनगणना की बात करें तो नूंह के पड़ोसी जिले मेवात में 70 फीसदी मुस्लिम आबादी है. पूरे हरियाणा की बात करें तो यहां पर 7.2 फीसदी मुस्लिम आबादी है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट



कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद