Sitamarhi News:- बैंक लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह के साथ असफाक खान
सीतामढी। बैंक लूटने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को नानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।बैं क लूट की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मी को लोडेड पिस्तौल के साथ नानपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए तीनों अपराधी अन्य साथियों के साथ नानपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर बड़ी गाछी में पी एन बी बैंक को लूटने की योजना बना रहे थे।
Recent
जिसकी पहचान अकबर उर्फ पिंकी पिता मंजू नदाफ,मोहम्मद हुसैन पिता अनवर अली दोनो ग्राम बाला साथ दीपू कुमार पिता नरेश मंडल ग्राम रायपुर वार्ड 04 सभी निवासी थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी के रूप में की गई है ।पकड़ाए तीनो अपराधियो की तलाशी ली गई तो अकबर उर्फ पिंकी के बाए कमर से एक काला रंग का देशी पिस्टल बरामद हुआ। पिस्टल से मैगजीन निकालने पर उसके मैगजीन में तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ व चार मोबाइल फोन बरामद किया गया ।
Recent
वही भागने वाले के बारे में पूछने पर बताया कि साथ में मनीष बैठा,राज कुमार सहनी,समर कुमार, अनिकेत कुमार सभी निवासी रायपुर थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी निवासी है।जो पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।तीनो गिरफ्तार अपराधी से शक्ति से पूछताछ की गई तो बताया की मनीष बैठा व राज कुमार सहनी द्वारा बुलाया गया था । तथा ये लोग बैंक लूटने की योजना बना रहा था।
Recent
डी एस पी बिनोद कुमार ने बताया की अकबर उर्फ पिंकी व दीपू कुमार दोनो का पहले से अपराधिक इतिसाह रहा है,कई मामलों में जेल गया है।अपराधी द्वारा योजना बनाई जा रही थी। गुप्त सूचना पर थाना अध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस दल बल साथ इस्लामपुर के बड़का गाछी पहुँचे जहाँ से तीनों की गिरफ्तारी हुई है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


.jpeg)


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद