Sitamarhi News:- विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर सजाया गया सीतामढी सदर अस्पताल का स्तनपान कक्ष
सीतामढी:- विश्व स्तनपान सप्ताह 01 से 07 अगस्त के तहत सदर अस्पताल सीतामढ़ी के सभी स्तनपान कक्ष को ख़ूबसूरती से सजाया गया है । समारोह पूर्वक इसे मनाया जा रहा है । लेबर रूम - महिला ओपीडी , चाइल्ड वार्ड , एनआरसी वार्ड और एसएनसीयू के सभी “ कंगारू मदर केयर सेंटर “ में माताओं को माँ के दूध की ख़ासियत और उसकी महत्ता के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है । सभी माताओं के बीच पौष्टिक आहार , आवश्यक सामग्री का बितरन किया जा रहा है ।
👉सबसे सस्ता मोबाइल शॉप, SH MOBILE WORLD से आसन किस्तों में ले सकते है सभी ब्रांड के मोबाईल फोन और स्मार्ट टीवी ,सम्पर्क करे 7088185894
यह भी पढ़े-
इस अवसर पर डीएस डॉ सुनील सिंहा , डॉ हिमांशु शेखर , डॉ सौरभ कुमार , डॉ रीता महतो , नर्सिंग ऑफिसर स्वाति , ममता , रीना , पुष्पा , नीरा , दीपा , भगवान प्रजापति , सौरभ शर्मा , ओमकान्त शर्मा , राजबाला , बीभा कुमारी , अस्पताल प्रबंधक विजय झा , राघवेंद्र झा , शंभु सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद