Jammu Kshmir News :- बदल गयी जम्मू कश्मीर की तस्वीर आंतकवादी के घर पर फहराया गया तिरंगा
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / जितेन्द्र सिंह
जम्मू कश्मीर :- में 370 हटने के बाद तस्वीर बदल रही है जिस कश्मीर में लोग तिरंगा फहराने पर बवाल मचा देते थे आज उसी कश्मीर में आंतकवादी के घर पर भी फहराया जा रहा है तिरंगा हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मुदस्सिर हुसैन के परिवार ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तिरंगा फहराने के लिए शुरू किए गए अभियान में शामिल होकर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. हुसैन के पिता तारिक ने पहाड़ी जिले के सुदूर दच्छन इलाके में संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे बेटे ने गलत रास्ता अपना लिया है.’ उन्होंने कहा, “हम सरकार से उसे ढूंढने का अनुरोध करते हैं.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘हमने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और चाहते हैं कि हर घर में तिरंगा फहराया जाए.’
यह भी पढ़े-
आतंकवादी मुदस्सिर हुसैन पर 20 लाख रुपये का इनाम
हुसैन की मां ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा वापस लौट आए और सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने उसका पता जानने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहे. सेना को हमारे लिए उसे ढूंढना चाहिए क्योंकि हम चाहते हैं कि वह वापस आ जाए.’ पुलिस के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में से एक मुदस्सिर हुसैन के सिर पर 20 लाख रुपये का इनाम है. शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया था.
आतंकवादी जावेद मट्टू के भाई ने घर पर फहराया तिरंगा
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व उत्तरी कश्मीर के सोपोर में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जावेद मट्टू के भाई रईस मट्टू ने भी तिंरगा फहराया था. मट्टू ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व रविवार को अपने घर पर तिरंगा फहराया. जावेद हिज्बुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय आतंकी है. वह फिलहाल पाकिस्तान में है. जावेद बीते 11 वर्षों से पाकिस्तान में सक्रिय है.
यह भी पढ़े-
रविवार को श्रीनगर में बाइक तिरंगा रैली निकाली गई
रविवार को श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. श्रीनगर के आईजी अजय कुमार यादव और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में यह तिरंगा रैली निकाली गई थी. आजादी के 75 सालों का जश्न मनाते हुए 75 बाइकसवारों के साथ राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए रैली निकाली गई. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से आसमान गूंज उठा.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद