Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    आज मुंबई में होगी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक, बैठक में होगा लोगो और संयोजक पर फैसला

    आज मुंबई में होगी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक, बैठक में होगा लोगो और संयोजक पर फैसला


    .com/img/a/




    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अनिल पाटिल 

     मुंबई: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) के नेता आज मुंबई में गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए जुटेंगे. इस दो दिवसीय बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए शीट शेयरिंग फार्मूले पर गहन चर्चा होगी, साथ ही एक समन्वय समिति और गठबंधन के ‘लोगो’ की घोषणा होने की भी संभावना है. विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करेंगे.


    Recent

    इंडिया’ नाम पर बीजेपी की आपत्ति के बाद अब विपक्षी गठबंधन ने थीम सॉन्ग में संविधान की प्रस्तावना रखने की तैयारी शुरू कर दी है. मुंबई बैठक से पहले गठबंधन ने साफ किया कि अरविंद केजरीवाल की कीमत पर शिरोमणि अकाली दल को शामिल नहीं करेंगे. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो इंडिया गठबंधन के चेयरपर्सन पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव आ सकता है. सोनिया गांधी इस पद के लिए पहले ही इनकार कर चुकी हैं. संयोजक अगर एक ही रखने पर सहमति बनी, तो नीतीश कुमार और ममता के बीच होड़ है.


    Recent



    I.N.D.I.A के थीम सॉन्ग में संविधान की प्रस्तावना इस्तेमाल करने की योजनाचार संयोजक का प्रस्ताव भी कुछ नेताओं द्वारा दिया गया है, जिस पर आज बैठक में चर्चा होगी. संयोजक का मसला कांग्रेस ने पूरी तरह सहयोगी दलों की आम सहमति पर छोड़ दिया है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इंडिया गठबंधन के लिए जो थीम सॉन्ग बनाया गया था, उसे फिलहाल रिजेक्ट कर दिया गया है. अब अलग-अलग भाषाओं में नया थीम सॉन्ग बनेगा. इसमें संविधान की प्रस्तावना ‘We The People’ यानी ‘हम भारत के लोग’ का भी इस्तेमाल किए जाने की चर्चा है. गठबंधन के लोगो में भारत का नक्शा रखे जाने पर सहमति बन रही है.


    Recent


    इंडिया गठबंधन ने इन नारों पर लगभग सहमति बना ली है, महंगाई को हराने के लिए- इंडिया, बेरोजगारी को मिटाने के लिए-इंडिया, नफरत की आग बुझाने के लिए-इंडिया. मुंबई बैठक में 11 सदस्यों की एक समन्वय समिति के गठन को लेकर चर्चा प्रस्तावित है, जो गठबंधन के भविष्य की भूमिका तय करेगी. एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम भी बनेगा, जिस पर गठबंधन के सभी सहयोगी दल और उनके नेता एक रुख में बात करें. ‘इंडिया’ का मीडिया और सोशल मीडिया सेल भी बनेगा, जो अपनी बात मुस्तैदी से रखेगा और सब उसी लाइन पर रहेंगे.


    Recent

    राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंबई पहुंच चुके हैं. ऐसी अटकलें भी हैं कि मुंबई की बैठक में 26 दलों वाले इस विपक्षी गठबंधन में कुछ और क्षेत्रीय दल भी शामिल हो सकते हैं. यह पटना और बेंगलुरु के बाद इस गठबंधन की तीसरी बैठक है. गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में, जबकि दूसरी बैठक जुलाई में बेंगलुरु में हुई थी, जहां इसे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) नाम दिया गया. शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के गठबंधन महाविकास आघाड़ी ने ‘इंडिया’ की बैठक के विभिन्न पहलुओं की योजना के लिए विभिन्न समितियां गठित की हैं.



    अरविंद केजरीवाल पीएम उम्मीदवारी की दौड़ में नहीं: राघव चड्डा
    ‘इंडिया’ की यह पहली बैठक है, जो ऐसे राज्य में आयोजित हो रही है, जहां इस गठबंधन का कोई भी घटक सत्ता में नहीं है. बैठक में शामिल होने के लिए AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 2:30 बजे मुंबई के लिए निकलेंगे. अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मुंबई जाएंगे. सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी लेंगे INDIA की बैठक में हिस्सा लेंगे. राघव चड्डा ने बैठक से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल पीएम उम्मीदवारी की दौड़ में नहीं हैं. पंजाब और दिल्ली में कौन कैसे चुनाव लड़ेगा, इस पर बात होगी. आपको बता दें कि एक दिन पहले आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल को ‘इंडिया’ का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की मांग की थी.

     वी न्यूज  24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .






    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728