Rajendra Prasad Sahu Murder:-झारखंड के लातेहार में बीजेपी नेता राजेंद्र प्रसाद की हत्या के बाद मच गया बवाल
रांची:- झारखंड के लातेहार के बीजेपी नेता राजेंद्र प्रसाद साहू की आज रांची के मेडिका अस्पताल में सुबह 3 बजे के करीब मौत हो गई. शनिवार की देर शाम बालूमाथ के झारिवा में राजेंद्र को अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिन्हें गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं,मौत की खबर मिलते ही राजेंद्र प्रसाद साहू के समर्थक और व्यवसायी सड़क पर उतर आए. समर्थकों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
यह भी पढ़े-
समर्थकों ने सड़क पर टायर जलाया और जबरन दुकानों को बंद करा दिया. लातेहार से दूसरे जिलों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया है. शनिवार की देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू को ताबड़तोड़ एक के बाद एक कुल 5 गोलियां मारी थीं.
यह भी पढ़े-
राजेंद्र को पहले भी मिली थीं धमकियां
बता दें कि अमन साहू गिरोह के द्वारा राजेंद्र को पूर्व में कई धमकियां मिली थीं, जिसके बाद दो गार्ड उनकी सुरक्षा में उपलब्ध कराए गए थे. हालांकि, घटना के वक्त राजेंद्र प्रसाद साहू अकेले थे. अपराधियों की धरपकड़ के लिए लातेहार जिले के एसपी की ओर से एसआईटी टीम का गठन किया गया है. संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, इस घटना से जमीन और कोयला के कारोबार से जुड़े कारोबारियों में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़े-
झारखंड के अलग-अलग जिलों में हाल के दिनों में हत्या की कई घटनाएं सामने आई हैं. राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर भारतीय जनता पार्टी हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री से राज्य की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही तो वह तत्काल इस्तीफा दे दें. हाल ही में राजधानी रांची के चिरौंदी में बाइक सवार अपराधियों ने जूस का कारोबार करने वाले दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद