Uttarkashi News :-टिहरी बांध झील से 12 दिन बाद मिला गौरव नौटिया का शव
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / उर्वीदत्त गैरोला
उत्तरकाशी :- जिले के धरासू में 12 दिन पहले 22 जुलाई को गौरव पुत्र नरेश नौटियाल शाम करीब छह बजे नगुण के पास अपनी मां के साथ गाय चुगाने गया था। तभी वह झील में डूब गया। धरासू व कंडीसौड़ पुलिस और एसडीआरएफ किशोर की खोजबीन में जुटी रहीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़े-
मंगलवार को गौरव का शव डोबन गाँव के निचे उसी स्थान पर मिला जन्हा वो डूबा था .सुबह में स्कुल जाते हुए बच्चों ने झील में एक डेड बोडी देखि जिसकी सुचना उसने गाँव वालो की दी सुचना एनडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाल केके लूंठी पुलिस को सुपुर्द किया शव के पोस्टमार्टम के परिजनों को दे दिया गया .बता दें कि हाल ही में गौरव ने संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास की थी। वह आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद