Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    Delhi News:- बाबा बालकनाथ के दिव्य दरबार में ऐसी कौन सी शक्ति है कि लोग रोते हुए आते हैं और हँसते हुए जाते हैं?

    बाबा बालकनाथ के दिव्य दरबार में ऐसी कौन सी शक्ति है कि लोग रोते हुए आते हैं और हँसते हुए जाते हैं?




    .com/img/a/


    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90
    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
    .com/img/a/ .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/  .com/img/a/

    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र दीपक कुमार 

    नई दिल्ली :- बाबा बालकनाथ छत्तरपुर दिव्य दरबार में चमत्कार होते  हैं। भभूत और  रक्षा सूत्र से लोगों की समस्या का समाधान होता हैं। दिल्ली के धर्मनगरी कहे जाने वाला  छत्तरपुर  में आयोजित बाबा बालकनाथ मंदिर में गुरु माँ राजेश्वरी देवा  ने दिव्य दरबार लगाया था। इस दिव्य दरबार में आये  श्रद्धालु ने माता जी द्वारा किया गया कष्ट निवारण के बारे में बताया तो सुनकर विश्वास नहीं हुआ की आज के मोर्डन युग में क्या ऐसा भी हो सकता है ? तब मन में ख्याल आया की जब बाबा बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा चमत्कार हो सकता है तो इस दरबार में क्यों नहीं हो सकता?  

    बाबा बालकनाथ के दिव्य दरबार में ऐसी कौन सी शक्ति है कि लोग रोते हुए आते हैं और हँसते हुए जाते हैं?
    भक्त  सूरज कुमार 


    Delhi NCR Earthquake: अभी-अभी दिल्ली NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग घर से बाहर निकले

    Delhi NCR Earthquake: अभी-अभी दिल्ली NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में लोग घर से बाहर निकले


    जाने बालकनाथ के दिव्य दरबार में आये भक्तजनों का अनुभव 

    इस दरबार में आये दिल्ली के सूरज कुमार ने अपने अनुभव में सुनाया की बाबा बालकनाथ ने उनके परिवार को नया जीवन दिया है।  एक बार की बात है की सूरज के माँ को अचानक एक आवाज सुनाई दिया की तुम्हारे घर का छत गिरने वाला है तुम अपने परिवार समेत जल्दी से बहार जाओ और जैसे ही सूरज का परिवार घर से बहार गया और छत गिर गया 

    बाबा बालकनाथ के दिव्य दरबार में ऐसी कौन सी शक्ति है कि लोग रोते हुए आते हैं और हँसते हुए जाते हैं?
    भक्त विद्या पठानी 


    इतना ही नहीं सूरज के आलावा भी कई भक्त जन अपनी आप बीती  सुनाई तो मै और भी अचम्भित हो गया एक महिला जिनका नाम विद्या पठानी है उन्होंने बताया की मै इस मंदिर से पिछले 17 सालो से रही हूँ और हमारे जीवन में बहुत सारे बदलाव आया है . इस दरबार और गुरु माँ राजेश्वरी देवा जी का हमारे उपर बहुत ही कृपा है। अभी दो महीने पहले मै और मेरा बेटा हिमाचल गयी थी . वंहा मेरे बेटे की बहुत तबियत खराब हो गया तब हमने गुरु माँ से फोन के माध्यम से बात की गुरु माँ ने मेरे बेटे से बात की पता नहीं गुरु माँ ने मेरे बेटे को क्या कहा और दस मिनट बाद मेरे बेटे की तबियत सुधरने लगा। 

    बाबा बालकनाथ के दिव्य दरबार में ऐसी कौन सी शक्ति है कि लोग रोते हुए आते हैं और हँसते हुए जाते हैं?
    भक्त अमित कुमार 



    मन से डर निकल गया 

    छत्तरपुर के रहने वाले अमित कुमार एक हफ्ते पहले इस दरबार में आये और उन्होंने कहा की मेरे कानो में अजीब सी आवाजे आता था मेरा मन करता था की मै आत्महत्या कर लू जब इस दरबार में आया तो मुझे भभूती दी गयी और कहा गया की आप बाबा बालकनाथ का ध्यान लगाय और मैंने ध्यान लगाया आज एक हफ्ते के अदर में मेरे मन से डर निकल गया। 

    बाबा बालकनाथ के दिव्य दरबार में ऐसी कौन सी शक्ति है कि लोग रोते हुए आते हैं और हँसते हुए जाते हैं?
    भक्त पिंकी



    मरे पति चलने फिरने लगे 

    दिल्ली के गोविंदपुरी से आयी महिला भक्त जिनका नाम पिंकी है उन्होंने बताया  की 18साल से इस दरबार में आ रही हूँ मरे पति के पैरो में तकलीफ थी वो चल फिर नहीं सकते थे हमारे एक रवि भइया थे उन्होंने मुझे 2006 में इस दरबार के बारे में बताया की तुम वंहा जाओ तुम्हारे सारे दुखदर्द दूर हो जाएंगे और मै रोते हुए अपने पति के साथ इस  दरबार में आयी तब  गुरु माँ ने कहा तुम रो मत इस दरबार में बाबा सब के दुःख दूर करते है। धीरे-धीरे मेरे पति का पैर ठीक हो गया और वो अच्छे से चलने फिरने लगे।

    बाबा बालकनाथ के दिव्य दरबार में ऐसी कौन सी शक्ति है कि लोग रोते हुए आते हैं और हँसते हुए जाते हैं?
    भक्त शिल्पा 


    बेटी की तबियत ठीक हुआ 

     ऐसे ही एक महिला जिनका नाम शिल्पा है जो हिमाचल के कांगड़ा जिले से आयी थी  उन्होंने भी अपनी  अप बीती सुनाई की मेरी बेटी की तबियत  बहुत खराब हो गयी मै कई डोक्टर के पास गयी यंहा तक मैंने अपने बेटी को एम्स में भी दिखाया लेकिन हमारी बेटी के तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तब मै अपनी बटी को दरबार में लेकर आई और गुरु माँ ने मेरी बेटी को रक्षा सूत्र बांधा और मेरी बेटी की तबियत ठीक हो गयी .

    बाबा बालकनाथ के दिव्य दरबार में ऐसी कौन सी शक्ति है कि लोग रोते हुए आते हैं और हँसते हुए जाते हैं?
    भक्त संतोषी 

    बेटे को जन्म दिया 

    आगे अनुभव के क्रम में दिल्ली लाडो सराय निवासी संतोषी ने बताया की मेरी शादी हिमाचल में हुयी और मै बहुत ज्यादा बीमार हो गयी मुझे कोई होश नहीं रहता था डॉक्टर ने भी जबाब दे दिया था की मै ठीक नहीं हो पाऊँगी हमारे घर वालो ने मुझे इस दरबार में लेकर आये और माँ जी और बाबा के आशर्वाद से आज मै बिकुल स्वस्थ हूँ .संतोषी ने आगे बताया की जब मै माँ बनाने वाली थी तो मै डॉक्टर के पास गयी और चेकअप कराइ तो डॉक्टर ने कहा की तुम्हारी प्रेगनेंसी खराब हो गयी है तुम ओबेर्सन करवा लो तब मै गुरु माँ के पास आई तो गुरु माँ राजेश्वरी देवा जी ने कहा ऐसा कुछ नहीं है तुम बाबा बालकनाथ पर विश्वास रखो  सब ठीक हो जायेगा बाबा की कृपा से हमने एक बेटे को जन्म दिया बाबा और गुरु माँ के आशर्वाद से मै और मेरा बेटा पूरी तरह से स्वस्थ्य है .


    बाबा बालकनाथ के दिव्य दरबार में ऐसी कौन सी शक्ति है कि लोग रोते हुए आते हैं और हँसते हुए जाते हैं?
     गुरु माँ राजेश्वरी देवा


    पिछले चालीस वर्षो से गुरु माँ लगाते आ रही है दरबार

    आपको बताते चले की पिछले चालीस वर्षो से गुरु माँ राजेश्वरी देवा अपना दरबार लगाते आ रही है जब वी न्यूज 24 ने गुरु माँ से इस चमत्कार के बारे में जानना चाहा तो गुरु माँ ने बताया की मै कुछ नहीं करती और नहीं मुझे पता होता है लोग की समस्या कैसे दूर हो जाता है मै बाबा बालकनाथ की भक्त हूँ मै तो सिर्फ लोगो को बाबा बालकनाथ की अखंड भभूती और रक्षा सूत्र देती हूँ जिसमे बाबा के आशर्वाद से लोग कष्ट मुक्त हो जाते है . गुरु माँ ने कहा बाबा  हर युग में गरीब और दुखी लगो के सहायता करने के लिए जन्म लिया है .जैसे कि सत्य युग,त्रेता युग,द्वापर युग और वर्तमान में कल युग और हर एक युग में उनको अलग-अलग नाम से जाना गया 




     वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .


     


     

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728