Simdega News:-संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर सिमडेगा बीजेपी नगर मंडल ने बैठक का आयोजन किया
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दीपक कुमार
सिमडेगा :- में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के होने वाले संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा नगर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया .
Recent
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक निर्मल कुमार बेसरा जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश साहू श्रद्धांजलि बेसरा सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे जहां पर सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्पित करते हुए बैठक शुभारम्भ हुआ . बैठक में गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो इसको लेकर सभी प्रकार की जिम्मेदारी दी गई .
Recent
नगर मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद कहा है कि सभी कार्यकर्ता अपने जिम्मेदारियां को सही तरीके से निभाएं ताकि होने वाले संकल्प यात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़े और इसको सफल बनाया जा सके ।उन्होंने कहा है कि इस बार 2024 के चुनाव में झारखंड से हेमंत सोरेन की सरकार को पूरी तरह से उखाड़ फेंकना है इसके लिए सभी कार्यकर्ता अभी से ही तैयारी में जुट जाएं।
बताते चले की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का. तीसरा चरण लोहरदगा से तीन सितंबर, 2023 से शुरू किया गया .गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा की जीत का बिगुल बजाने के मकसद से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इन दिनों संकल्प यात्रा कर रहे हैं। इसके तहत वह सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे। बीते बुधवार को देवघर के मधुपुर से इसका आगाज हो चुका है। इस दौरान लोगों से मिलकर वह अगले चुनाव में राज्य से झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने का संदेश लोगों को दे रहे हैं।
Recent
रांची के जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से तलब किए जाने के बाद बाबूलाल उन पर लगातार निशाना साधते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बात कही है कि ईडी के समन के खिलाफ मुख्यमंत्री के कोर्ट जाना कानून से हटकर उठाया जाने वाला कदम है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद