Delhi Crime News: दिल्ली के छतरपुर में अवैध केसिनो का पर्दाफाश, पासवर्ड से खुलता था गेट , लड़कियां परोसती थीं शराब
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमित मेहलावत
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में फॉर्म इलाके में Phores फार्म हाउस में छापेमारी की। जिसमें 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पांच कसीनो संचालक और मालिक अमित कुमार, सतेंद्र सहगल, साहिल गुजराल, तेजिंदर सिंह, मिथुन तनेजा, भी शामिल हैं।
टेबल से जब्त किए 56, 500 रुपये
स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र यादव ने बताया कि डीसीपी अमित गोयल और एसीपी रमेश लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन, पवन और महिपाल की टीम ने एक सूचना पर फार्म हाउस पर छापा मारा। वहां चार कसीनो टेबल लगी थीं, जिसके चारों ओर लोग बैठे थे। टेबल पर 56,500 रुपये, फ्लेवर्ड हुक्के और शराब को जब्त किया गया।
यह भी पढ़े -इज़राइल ने हमास के कई ठिकानों पर हमला किया; हमले में हमास के वायुसेना प्रमुख की मौत
शराब की बोलत भी की रिकवर
ऑर्गेनाइजर सतेंद्र सहगल की निशानदेही पर चार कार्टन बियर और सात हरियाणा वाली शराब की बोतलें रिकवर कीं। आरोपी मिथुन से पांच लाख तो एक अन्य से 2.5 लाख कैश रिकवर किए।
पासवर्ड से खुलता था कसीनो का गेट
जुआरियों के लिए शराब और टोकन सर्व करने के लिए 20 लड़कियां रखी गई थी। पूछताछ में ऑर्गनाइजर्स ने बताया कि फतेहपुर बेरी थाना इलाके के इस फार्म हाउस को किराए पर ले रखा था। आरोपी वॉट्सऐप के जरिए जुआरियों को लोकेशन शेयर करते थे। गेट से एंट्री सिर्फ उन्हीं लोगों को दी जाती थी, जो पासवर्ड गुरुजी बोलते थे।
500 से होती थी टोकन खरीदने की शुरुआत
कसीनो की हर एक टेबल पर 8 जुआरी बैठ सकते थे। ऑर्गनाइजर्स से 500 से 10 हजार तक वाले टोकन खरीदे जाते। फिर तीन पत्ती का बंटवारा होता और शो करा कर विजेता का फैसला करते।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद