आप नेता संजय सिंह को अभी और रहना पड़ेगा जेल में हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / प्रियंका जायसवाल
नई दिल्ली :- आम आदमी पार्टी को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका आप पार्टी के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को को कोर्ट ने शुक्रवार को शराब नीति कथित घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी और ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया था. गुरुवार को संजय सिंह की याचिका पर सुनवाई के बाद जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. सुनवाई के दौरैन ईडी ने संजय सिंह की याचिका विरोध करते हुए कहा था कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनता है इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- Gujarat ATS arrested Pakistani Spy :- गुजरात में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, निशाने पर थे सेना के जवान और अधिकारी
प्रवर्तन निदेशालय ने आप सांसद संजय सिंह को दिल्ली नीति में कथित घोटाले के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार के बाद ईडी ने संजय सिंह को 5 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. जहां, कोर्ट ने संजय सिंह को पहले 10 अक्टूबर तक और फिर 13 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया था.
13 अक्टूबर को खत्म हुई थी ईडी की रिमांड
ईडी रिमांड की अवधि 13 अक्टूबर को खत्म होने के बाद संजय सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बाद संजय सिंह ने अपनी रिमांड और गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए 13 अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, लेकिन अब वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- Accident in Jammu:-जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रक अस्सी फीट नीचे नाले में गिरा, चार लोगों की मौके पर मौत
अब तक तीन AAP नेता गिरफ्तार
बता दें कि आम आदमी पार्टी से अब तक तीन नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. पहली गिरफ्तारी सत्येंद्र जैन के रूप में हुई थी, इसके बाद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था अब राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर शिकंजा कसा गया है. तीन के तीनों ही नेता फिलहाल सलाखों के पीछे हैं.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद