Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    रांची WD-LEADS अकादमी इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

        

    रांची WD-LEADS अकादमी इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / सूरताज महतो  



    राँची :- आज दिनाँक 17/10/2023 दिन मंगलवार को राँची विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज बैडमिंटन "मेन" टूर्नामेंट 2023-24  एसएस मेमोरियल राँची द्वारा आयोजित हुआ।यह टूर्नामेंट 16,17 अक्टूबर को एसएस मेमोरियल कॉलेज के द्वारा  बैडमिन्टन टूर्नामेंट  WD-LEADS  अकेडमी इनडोर स्टेडियम लेक एवेन्यू कांके रोड * में  सफलता पूर्वक आयोजित  हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत शुभारम्भ किया गया।


    यह भी पढ़े - Delhi Excise Policy Scam :- मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुप्रीमकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया

    रांची WD-LEADS अकादमी इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया


    बैडमिंटन टूर्नामेंट में दिन के 10:00  बजे महिला खिलाड़ियों का सिलेक्शन ट्रायल हुआ और 1:00 बजे फाइनल मुकाबला संत जेवियर कॉलेज राँची और केओ कॉलेज गुमला के बीच हुई। *फाइनल मैच में केओ कॉलेज गुमला की टीम 2 - 0 से बिजयी हुआ*।

    ये भी पढ़े - दिल्ली सरकार निकालने जा रही है दस हजार कर्मचारी, मुक्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की निकालने सिफारिश

    बैडमिंटन टूर्नामेंट में *मुख्य अतिथि राँची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो.(डॉ) सुदेश कुमार साहु , विशिष्ठ अतिथि राँची विश्वविद्यालय के ऑडिटर डॉ अजय कुमार* सम्मानित अतिथि राँची विश्वविद्यालय के *स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर  डॉ राजेश गुप्ता उपस्थित थे, टूर्नामेंट के आयोजक एसएस मेमोरियल कॉलेज राँची के प्रिंसिपल डॉ वंदना राय 

    यह भी पढ़े - बिहटा में एक निजी मॉल के उद्घाटन के मौके पर पहुंचीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.

    रांची WD-LEADS अकादमी इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया


    ने सभी अतिथियों , आगंतुकों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस टूर्नामेंट में मुख्य रूप से कॉलेज के नागपुरी विभाग के एचओडी प्रो. राजेश कुजूर,  खेल संयोजक डॉ अनिल बीरेंद्र कुल्लू , डॉ जुरेन सिंह मानकी, नागपुरी विभाग के डॉ सुबास साहु , इतिहास विभाग की डॉ जिज्ञासा ओझा, जितेंद्र सिंह, बिजय वर्मा, अजय कुमार , कुमुद रंजन,केओ कॉलेज के टीम मैनेजर समीर बिलुंग,  कोच मनोज कुमार साहु, संत जेवियर कॉलेज के टीम मैनेजर राम मुरमू इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


     केओ कॉलेज गुमला के विजयी बैडमिंटन टीम  व रनरअप संत जेवियर कॉलेज राँची दोनों टीमो को मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहु व विशिष्ठ अतिथि अजय कुमार व टूर्नामेंट के आयोजक कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वंदना राय जी ने संयुक्त रूप से मेडल व प्रस्तति पत्र प्रदान किये और विनर टीम व रनरअप टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। 


    मुख्य अतिथि डॉ सुदेश कुमार साहु ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल आज के दौर में खुद को निखारने का बहुत बड़ा माध्यम है। विगत कुछ सालों से खेल के क्षेत्र में लोगों की रुचि बढ़ी है।


    टूर्नामेंट के आयोजक एसएस मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ वंदना राय जी ने दोनों टीम को बधाई व शुभकामना देते हुए कहा सभी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ  साथ खेल में भी ध्यान दें। विद्यार्थियों को खेल में जरूर हिस्सा लेना चाहिए  जिससे तन व मन दोनों स्वस्थ होते है एवं समग्र व्यक्तित्व का विकास होता है। और अंत में उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों को आभार व धन्यवाद दिया।


    धन्यवाद ! 

    भवदीय 

    एसएस मेमोरियल कॉलेज राँची।


    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

         

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728