Hamas Israel War: -इजरायल ने बीते 24 घंटों में गाजा में 400 स्थानों पर की बमबारी, 700 से ज्यादा लोगों की मौत
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / गौतम कुमार
नई दिल्ली :- इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. इस युद्ध में अब तक 6000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच इजरायल ने हमास के आतंकियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिए हैं. बीते 24 घंटों में इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में 400 स्थानों पर बमबारी की गई है. जिसमें 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हमले में हमास के तीन डिप्टी कमांडरों के भी मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इजरायल की ओर से की गई बमबारी में पिछले 24 घंटों में 704 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:-Ravan Dahan 2023:पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में रावण दहन करेंगे. रावण दहन के बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे.
इस हमले में मस्जिदों में बनाए गए हमास के कई कमांड सेंटरों को भी नेस्तनाबूद कर दिया गया है. इन हमलों में एक सुरंग भी नष्ट कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इसी सुरंग के जरिए आतंकी समुद्री रास्ते से इजरायल में घुसपैठ को अंजाम देते थे. बता दें कि 7 अक्टूबर को तड़के गाजा पट्टी की ओर से हमास के आतंकियों ने इजरायल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट गिराए थे. जिसमें सैकड़ों इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी. उसके बाद इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की जो अभी तक जारी.
गाजा में 5700 से ज्यादा लोगों की मौत
इस बीच गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आए एक बयान में कहा गया है कि इजरायल के हवाई हमलों में अब तक 5791 फिलिस्तीनी नागरिकों की जान गई है. इनमें से 704 मौतें सिर्फ बीते 24 घंटों के अंदर की गई बमबारी में हुई है. मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली हमलों में मरने वालों में 2,360 बच्चे और 1,100 से ज्यादा महिलाएं भी शामिल हैं. इस बीच अधिकारियों ने कहा कि इजरायल की ओर से एक दिन में की गई बमबारी में 15 घर जमींदोज हुए हैं.
वहीं खान यूनिस में एक पेट्रोल पंप पर की गई बमबारी में एक ही परिवार के कई कुछ सदस्यों समेत कई लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि मारे गए लोग पूर्वी गाजा पट्टी से भागकर पेट्रोल स्टेशन पर रुके हुए थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंगलवार को गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से की गई बमबारी में कई रिहायशी इमारतें तबाह हो गई हैं और मलबे के नीचे कई परिवार दब गए हैं.
'हमास को खत्म करके ही बंद होगा अभियान'
इसी के साथ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि वह हमास को पूरी तरह से खत्म करने के बाद ही अभियान को बंद करेंगे. इजरायली चीफ ऑफ लेफ्टिनेंट जनरल हजी हलेवी ने कहा कि हम गाजा में जमीनी हमले के लिए तैयार हैं. वहीं इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि, सेना को अगले चरण की कार्रवाई के लिए सरकार से निर्देशों का इंतजार है. उन्होंने इस लड़ाई के लंबे चलने की आशंका जताई.
संघर्ष विराम नहीं करेगा इजरायल, गाजा की अपील खारिज
उधर इजरायल ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र की उच्च स्तरीय बैठक में गाजा में संघर्ष विराम को लेकर किए गए यूएन प्रमुख, फिलिस्तीनी और कई देशों के आह्वान को खारिज कर दिया. इजरायल ने कहा कि वह हमास को पूरी तरह खत्म करके ही दम लेगा. इजरायल ने कहा कि गाजा में संघर्ष पूरी आजाद दुनिया का युद्ध है. इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने भी गाजा पर जारी कार्रवाई को रोकने से इनकार कर दिया. उन्होंने पूछा कि शिशुओं की हत्या, महिलाओं के साथ दुष्कर्म, उन्हें जलाने और एक बच्चे का सिर काटने के लिए क्या जवाबी कार्रवाई हो सकती है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद