Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    Landslide In Pithoragarh:- भारी बारूदी विस्फोट की वजह से पहाड़ दरके मलबे में दब गई सात जिंदगी

      

    Landslide In Pithoragarh:- भारी बारूदी विस्फोट की वजह से पहाड़ दरके मलबे में दब गई सात जिंदगी








    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / भगवती प्रसाद नौटियाल 

      धारचूला :- रविवार को तवाघाट- लिपुलेख मार्ग पर कोथला के पास मलबे में दबे लोगों का अभी तक पता नहीं चल सका है। सोमवार सुबह से खोज कार्य प्रारंभ हो चुका है। प्रशासन ने अब मलबे में दबे लोगों के जिंदा नहीं होने की आशंका को लेकर धारचूला से पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम को मौके पर जाने के आदेश दे दिए हैं। इधर अब बाजार बंद के निर्णय को स्थगित कर प्रदर्शन का करते हुए सड़क का कार्य करने वाली कंपनी के खिलाफ ज्ञापन देने का निर्णय लिया है।

    यह भी पढ़े-

    Assembly election 2023।आज ऐलान होने वाला है पांच राज्यों की चुनाव की तारीख


    अंधेरा के चलते शाम में बंद करना पड़ा बचाव कार्य

    बीते रविवार को नाबी से धारचूला आ रहे वाहन पर छंकनरे और थक्ती झरने के बीच पहाड़ दरकने से वाहन सहित सात लोग मलबे में दब गए। घटना के बाद से यहां पर दोनों तरफ लोडर मशीन लगा कर मलबा हटाने का कार्य चला। रविवार देर शाम तक मलबा नहीं हट सका। इस दौरान कुछ मांस के लोथड़े भर मिले थे। शाम को अंधेरा होने से बचाव कार्य बंद करना पड़ा।


    यह भी पढ़े-

    Patna News:-पटना बाजार गई महिला के साथ हैवानियत, सुनसान जगह पर 6 लड़कों ने किया गैंगरेप


    लोगों के जिंदा व दूर शव मिलने की संभावना

    सोमवार सुबह पांगला थाने से पुलिस दल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और एसएसबी मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का कार्य चल रहा है । घटना के अब 24 घंटे पूरे होने को जा रहे हैं । मलबे में दबे किसी के भी जिंदा रहने व दूर शवों के भी टुकड़े मिलने की संभावना जताई जा रही है।


     हादसे के बाद लोगों में कंपनी को लेकर आक्रोश

    जिलाधिकारी रीना जोशी ने चिकित्सा टीम को मौके पर जाने के आदेश दे दिए हैं। धारचूला से चिकित्सा टीम रवाना हो रही है ताकि मौके पर शव मिलने पर पोस्टमार्टम किया जाए। वहीं मार्ग बंद होने से उच्च हिमालय से धारचूला को आ रहे वाहन फंसे हैं। रविवार को मार्ग बंद होने से वाहन लौटे। इस हादसे को लेकर लोगों का आक्रोश गर्ग एंड गर्ग कंपनी पर है।


    सड़क निर्माण के लिए भारी बारूदी विस्फोट हादसों की वजह

    जनता का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान भारी बारूदी विस्फोट दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है। विस्फोट से पहाड़ हिल चुके हैं और दरक कर गिर रहे हैं जिससे हादसे हो रहे हैं। कंपनी के खिलाफ सोमवार को बाजार बंद के निर्णय पर बदलाव किया है।


    बाजार बंद की जगह प्रदर्शन का निर्णय लेने की संभावना

    बाजार बंद के स्थान पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिए जाने की संभावना है। कंपनी के खिलाफ कार्यवाही के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। घटना को लेकर धारचूला से लेकर उच्च हिमालय में शोक व्याप्त है।


    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

         

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728