Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    India Vs Bharat: -अब छात्रों को किताबों में पढाया जायेगा इंडिया की जगह भारत,NCERT ने लिया ऐतिहासिक फैसला

         

    India Vs Bharat: -अब छात्रों को किताबों में पढाया जायेगा इंडिया की जगह भारत,NCERT ने लिया ऐतिहासिक फैसला






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / विवेक श्रीवासतव 

    नई दिल्ली :-देश के नाम को लेकर चल रही भारत और इंडिया की बहस के बीच NCERT ने बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया है. ये फैसला किताबों में देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने को लेकर किया गया है. इस फैसले के बाद अब छात्रों को किताबों में इंडिया की जगह भारत शब्द पढ़ाया जाएगा. बता दें कि एनसीईआरटी पैनल ने सभी एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों में देश का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पैनल के सदस्यों में से एक सीआई आइजैक ने कहा कि एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाएगा.


    ये भी पढ़ें: -अरावली जिले में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 60 से अधिक टैंकर जलकर खाक


    गौरतलब है कि कुछ माह पहले इस बारे में प्रस्ताव दिया गया था, जिसे अब स्वीकार कर लिया गया है. बता दें कि समिति ने पाठ्यपुस्तकों में "हिंदू विक्ट्रीज" को उजागर करने की भी सिफारिश की है. इसके साथ ही समिति ने पाठ्यपुस्तकों में 'एंशि‍एंट हिस्ट्री' के स्थान पर 'क्लासिकल हिस्ट्री' को शामिल करने की सिफारिश की है. इसी के साथ इतिहास को अब प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में विभाजित नहीं करने का फैसला लिया गया है.


    जिससे ये पता चलेगा कि भारत एक पुराना और ब्रिटिश साम्राज्यवाद से अनजान राष्ट्र है. गौरतल है कि अंग्रेजों ने भारतीय इतिहास को प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में बांटा है. वहीं किताबों में एंशिएंट का मतलब प्राचीन होता है. जिससे पता चलता है कि देश अंधेरे में था और उसमें कोई वैज्ञानिक जागरुकता नहीं थी. सौर मंडल पर आर्यभट्ट के काम समेत ऐसे कई उदाहरण मौजूद है.


    ये भी पढ़ें: - Hamas Israel War: -इजरायल ने बीते 24 घंटों में गाजा में 400 स्थानों पर की बमबारी, 700 से ज्यादा लोगों की मौत


    आइजैक का कहना है कि असल में इंडिया शब्द का आमतौर पर इस्तेमाल ईस्ट इंडिया कंपनी और 1757 के प्लासी के युद्ध के बाद होना शुरू हुआ था. जबकि भारत शब्द का जिक्र विष्णु पुराण जैसे प्राचीन लेखों में मिलता है, जो 7 हजार साल से भी ज्यादा पुराने हैं. ऐसे में समिति ने आम सहमति से सिफारिश की है कि सभी कक्षाओं की किताबों में भारत के नाम का इस्तेमाल होना चाहिए. बता दें कि सभी विषयों के पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) यानी इंडियन नॉलेज सिस्टम की शुरूआत भी की जा रही है. यह समिति उन 25 समितियों में से एक है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम को बदलने के लिए केंद्रीय स्तर पर एनसीईआरटी के साथ काम कर रही है.



    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

          

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728