जेपी जयंती पर विशेष:-बिक्रम के असपुरा गांव में बीता था लोकनायक जयप्रकाश नारायण का बचपन
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / वशिष्ठ कुमार
- 11अक्टूबर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर विशेष
- PATNA: बिक्रम के असपुरा गांव में बीता था लोकनायक जयप्रकाश नारायण
बिक्रम:- बहुत ही कम लोगों की जानकारी होगा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण का बचपन बिक्रम नगर पंचायत के असपुरा गांव में बीता था। उनके पिता हरसू दयाल जी बिक्रम स्थित नहर विभाग में जिलेदार के पद पर नौकरी करते थे। उनका कार्यकाल वर्ष 1909 ई. से लेकर 1912 ई. के बीच रहा था। इसबात का उल्लेख स्वयं जयप्रकाश नारायण जी ने वर्ष 1975 में 5 जून को आंदोलन के दौरान पटना के गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए भी कहा था। उक्त सभा में उन्होंने देश में 'संपूर्ण क्रांति 'लाने का नारा दिया था।
ये भी पढ़े-Terrorist Shahid Latif Killed in Pakistan: -पाकिस्तान में मारा गया पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड
ये भी पढ़े-Bihta News: बिहार के राज्यपाल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान,पटना में एक दिवसीय सेमिनार में शामिल हुए।
असपुरा गांव के पहले के बुजुर्ग लोग बताते थे कि जयप्रकाश नारायण जी के पिता हरसू दयाल जी जब बिक्रम में नौकरी के दौरान आए थे। तब उस समय जयप्रकाश जी का उम्र 6-7वर्ष का था। उसवक्त बिक्रम में एक मात्र प्राथमिक स्कूल हुआ करता था। उसी स्कूल मे उन्होंने शिक्षा भी ग्रहण किया था। असपुरा गांव निवासी रकट गुरुजी उनके डेरे पर उन्हें ट्यूशन पढ़ाने जाया करते थे।
ये भी पढ़े-SITAMARHI NEWS:-पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
बिक्रम में कुछ वर्षों तक स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद ही उनका नामांकन पटना स्थित कालेजिएट स्कूल में 7वें वर्ग में हुआ था। जहां वह अपने एक रिश्तेदार शंभू शरण वर्मा के साथ छात्रावास में रहने लगे थे। शंभू वर्मा उनदिनों पटना कालेज के छात्र थे। छात्रावास का नाम सरस्वती भवन था। पटना में पढ़ने के बाद भी छुट्टी के मौके पर जयप्रकाश जी अपने पिता और परिवार के लोगों से मिलने बिक्रम आया करते थे।
ये भी पढ़े-बिहार में जातीय जनगणना में कम आबादी दिखाने पर कानू समाज में नाराजगी
नहर विभाग के जिस सरकारी क्वार्टर में जयप्रकाश नारायण का बचपन के सुनहरे दिन बीते थे। अब वहां सिर्फ उसका अवशेष ही बचा रह गया है। पूरा मकान जमींदोज हो चुका है। संपूर्ण क्रांति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, जिला अध्यक्ष लवकुश शर्मा, जेपी आंदोलन से जुड़े सज्जन धारी सिंह, मधेश्वर शर्मा, ब्रज किशोर तिवारी , सुरेन्द्र प्रसाद, आदि जेपी सेनानियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिक्रम स्थित नहर विभाग के जिस सरकारी क्वार्टर में जेपी का निवास स्थान था। उस क्वार्टर को जयप्रकाश स्मृति भवन बनाने की मांग की है।
लेख: नन्द कुमार गौतम
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद