बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी:- बचपन बचाओ आंदोलन, शिक्षा विभाग एवं प्रखंड स्तरीय बाल सरंक्षण समिति के संयुक्त पहल पर बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के गांवो के विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह के खिलाफ ग्यारह हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ सामुहिक रूप से जन जन को जागरूक करने का संकल्प जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष कुमार एवं बीडीओ सह सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी अजीत कुमार प्रसाद के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में लिया। अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय में छात्र छात्राओं के बिच बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों पर जागरुकता सत्र व बाल विवाह के खिलाफ सामुहिक संकल्प का आयोजन कर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया।
अभियान का शुभारंभ मध्य विद्यालय किशनपुर से किया गया जहां छात्र छात्राओं के साथ बाल विवाह मुक्त हरनहिया पंचायत निर्माण हेतु सामुहिक रूप से संकल्प लिया गया। साथ ही मध्य विद्यालय योगवाना बाजार में भव्य नुक्कड़ नाटक छात्र छात्राओं के बिच आयोजित कर बाल विवाह मुक्त बथनाहा प्रखंड निर्माण हेतु संदेश दिया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सुभाष कुमार ने बताया कि " बाल विवाह मानव अधिकारों और गरिमा का हनन है, यह बुराई हमारे बच्चों, खासकर हमारी बेटियों के खिलाफ, अंतहीन अपराधों को जन्म देती है.
बाल विवाह के खिलाफ अनूठी पहल कर बथनाहा प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा विभाग, बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के संयुक्त पहल से अभियान के तहत ग्यारह हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने बाल विवाह जैसी कुरित्यों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है। ताकी जन जागरुकता से बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर सामूहिक रूप से अंकुश लगाया जा सकें।"अभियान को सफल बनाने में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, छात्र छात्रा एवं बचपन बचाओ आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद