Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    Accident in Jammu:-जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रक अस्सी फीट नीचे नाले में गिरा, चार लोगों की मौके पर मौत

        

    Accident in Jammu:-जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर ट्रक अस्सी फीट नीचे नाले में गिरा, चार लोगों की मौके पर मौत






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / जितेन्द्र सिंह 

     जम्मू:-  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के झज्जर कोटली इलाके में एक ट्रक के पुल के नीचे गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत  हो गई।चारों के शवों को पुलिस ने जीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। जहां उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। मारे गए लोगों में ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रक श्रीनगर से राजस्थान की ओर जा रहा था। 


    यह भी पढ़ें- कांग्रेस धोखेबाज है दूसरे दलों को बैठाकर कांग्रेस बेवकूफ बना रही है,अखिलेश यादव



    अस्सी फीट नीचे नाले में जा गिरा ट्रक

    पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हादसा वीरवार और शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे झज्जर कोटली इलाके में झज्जर पुल पर घटित हुआ है।कश्मीर से सेबों को लेकर जम्मू की ओर आ रहा ट्रक आरजे13जीबी-5654 झज्जर पुल पर पहले डिवाइडर के साथ टकराया और उसके बाद ट्रक लगभग अस्सी फीट नीचे नाले में जा गिरा।



    ड्राइवर और कंडक्टर सहित चार लोगों की हुई मौत

    ट्रक में सेब लदे होने के कारण वह अधिक दबाव सह नहीं पाया और ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में उस समय ड्राइवर और कंडक्टर सहित चार लोग सवार थे जिनकी हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। जिस जगह यह हादसा हुआ वह जम्मू श्रीनगर का पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग है जिसका आज कल लोग कम ही इस्तेमाल करते हैं। मौके से गुजर रहे कुछ अन्य वाहन चालकों ने हादसे की सूचना झज्जर कोटली पुलिस को दी जिसके बाद झज्जर कोटली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।


    यह भी पढ़ें- Delhi Municipal Corporation :- 15 दिन में दिल्ली एमसीडी ने गिराए 301 अवैध इमारत ,77 इमारतों को अवैध निर्माण हुए सील


    कश्मीर से सेब से लेकर जा रहे थे व्यापारी

    मौके पर पहुंच कर पुलिस से बचाव कार्य आरंभ किया। पुलिस ने ट्रक के मलबे में फंसे चारों लोगों को बाहर निकाल कर जीएमसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शवों को जीएमसी के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।पुलिस का कहना है कि ट्रक के दस्तावेजों के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आशंका है कि मारे गए दो अन्य लोग व्यापारी हो सकते हैं जो कश्मीर से सेब लेकर जा रहे हों।पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।


    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

         

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728