Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    National Herald Case:गांधी परिवार से जुड़ी एजेएल और यंग इंडिया की 752 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

     

    National Herald Case:गांधी परिवार से जुड़ी एजेएल और यंग इंडिया की 752 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त








    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / काजल कुमारी


    नई दिल्ली:- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गांधी परिवार से जुड़े एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) और यंग इंडिया की 752 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इनमें 662 करोड़ रुपये की संपत्ति एजेएल की और 90 करोड़ रुपये की संपत्ति यंग इंडिया की है। ईडी के अनुसार इन सारी संपत्तियों को गैरकानूनी तरीके से हासिल किया गया था और इन्हें मनी लांड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत फिलहाल अस्थायी रूप से जब्त किया गया है।




     सोनिया और राहुल गांधी दोनों हैं आरोपी

    ईडी के आधिकारिक बयान के 2014 में दिल्ली के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने एक शिकायत का संज्ञान लिया था। उसी आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के इस संज्ञान को दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चुनौती भी दी गई थी लेकिन कोई राहत नहीं मिली। ध्यान देने की बात है कि इस मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों आरोपी हैं और फिलहाल जमानत पर हैं। अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि यंग इंडिया समेत सात लोंगो ने गलत तरीके से एजेएल की संपत्तियों को हथिया लिया था।





    ईडी ने अदालत के आदेश का दिया हवाला 

    ईडी ने अदालत के आदेश का हवाला देते हुए विस्तार से बताया कि यंग इंडिया को विशेष रूप से एजेएल की संपत्तियों को हथियाने के लिए बनाया गया था। दरअसल एजेएल की स्थापना अखबार और पत्रिकाओं के प्रकाशन के लिए आजादी के पहले किया गया था और इसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू समेत 1000 शेयरहोल्डर्स हैं।


    क्या है मामला?

    एजेएल मुख्यतौर पर नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी एकता अखबार का प्रकाशन करता रहा है। एजेएल को दिल्ली, मुंबई और लखनऊ समेत कई शहरों पर सस्ती जमीन उपलब्ध कराई थी। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 2008 में एजेएल ने अखबारों का प्रकाशन बंद कर दिया और संपत्तियों का व्यवसायिक उपयोग करने लगी। इसी समय एजेएल की संपत्तियों को हथियाने की साजिश रची गई।


    सोनिया-राहुल गांधी के कितने हैं शेयर?

    ईडी के अनुसार, घाटे में चल रहे एजेएल को कांग्रेस पार्टी से 90.21 करोड़ रुपये का लोन दिया था। एजेएल से लोन वापसी की संभावना को नहीं देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक नई कंपनी यंग इंडिया को यह लोन महज 50 लाख में बेच दिया। मजेदार है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों यंग इंडिया में निदेशक हैं और 36-36 फीसद के शेयरहोल्डर्स भी हैं।




    इसके बाद यंग इंडिया ने एजेएल से लोन वापस करने या फिर कंपनी में शेयर देने की मांग की। एजेएल ने पैसे वापस करने के बजाय शेयर कैपिटल बढ़ाते हुए 90.21 करोड़ के नए शेयर जारी किये गए और इसे यंग इंडिया को दे दिया। इस क्रम में पुराने 1000 शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी महज एक फीसद तक सिमट गई।


    ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने क्या कहा?

    ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस तरह से एजेएल पूरी तरह से यंग इंडिया की सबसिडयरी बन गई और उसकी संपत्तियों पर यंग इंडिया का नियंत्रण आ गया। ईडी ने एजेएल की 662 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों के साथ-साथ उसमें यंग इंडिया के 90.21 करोड़ रुपये के शेयर को जब्त कर दिया है। इस मामले में ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों से पूछताछ कर चुकी है।


    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .



    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728