Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    World Food Festival 2023:आज से दिल्ली में वर्ल्ड फूड का आगाज प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन,अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों का मिलेगा स्वाद

         

    आज से दिल्ली में वर्ल्ड फूड का आगाज प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन,अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों का मिलेगा स्वाद






    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अंजली कुमारी 

    नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) दिल्ली के प्रगति मैदान में मेगा फूड इवेंट 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2023' का उद्घाटन करेंगे. ये इस इवेंट का दूसरा संस्करण है. पीएम मोदी सुबह 10 बजे भारत मंडपम में कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों को मजबूत प्रदान करने के लिए एक लाख से अधिक एसएचजी सदस्यों के लिए प्रारंभिक पूंजी सहायता वितरित करेंगे. प्रधान मंत्री कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि, "इस समर्थन से एसएचजी को बेहतर पैकेजिंग और गुणवत्तापूर्ण विनिर्माण के माध्यम से बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी."


    ये भी पढ़े- Delhi Air Pollution: दिल्ली घुटने लगा है लोगों का दम नहीं दिख रहा सरकारी असर AQI 500 के नजदीक


    देश के अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों का मिलेगा स्वाद

    इस बार वर्ल्ड फूड फेस्टिवल में संचारी और गैर संचारी दोनों तरह के रोगों से खुद को बचाने के लिए आयुष आहार भी दिखाया जाएगा. इसमें चेन्नई के पंचमुत्ती दलिया से लेकर दिल्ली के रागी से बने रग्गी लड्डू और जयपुर के त्रिफला जैम तक का स्वाद चखने को मिलेगा. बता दें कि इस फेस्टिवल में केंद्रीय आयुष मंत्रालय की ओर से देश के सभी आयुष शोध संस्थान और स्टार्टअप भी भाग लेंगे. बता दें कि ये फूड फेस्टिवल 3 से 5 नवंबर के बीच चलेगा. सरकार लगातार दूसरे वर्ष विश्व खाद्य इंडिया महोत्सव का आयोजन कर रही है.


    ये भी पढ़े- सिमडेगा नगर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की.


    क्या है फूड फेस्टिवल का मकसद

    बता दें कि फूड इंडिया फेस्टिवल के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चलने को मिलेगा. इस वैश्विक समारोह का मकसद भारत के पारंपरिक खाद्यान्नों को दुनिया के सामने लाना और पहचान दिलाना है. जिसके सेवन से स्वस्थ जीवन का आनंद लिया जा सकता है. जैसे भारत सरकार ने योग को दुनियाभर में पहचान दिलाई है उसी तरह से भारतीय खाद्यानों को भी इस फेस्टिवल के जरिए पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है.


    केंद्रीय आयुष मंत्रालय के मुताबिक, इस उत्सव में खास तरह के पकवान देखने को मिलेंगे. इस फेस्टिवल में चैन्नई के सीसीआरएस कई तरह के आइटम पेश करेंगे. जिसमें पंचमुत्ती दलिया, हिबिस्कस जैम, हिबिस्कस जलसेक चाय और सफेद ज्वार की गेंदें शामिल हैं. इनके अलावा वे ओक फर्न कंद सूप, फिंगर मिलेट बॉल, हलीम नाचोस और भृंगराज कन्फेक्शनरी की भी पेशकश करेंगे.


    यही नहीं दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के डॉक्टरों रग्गी लड्डू, मुदगयुषा और यवडी रोटिका प्रीमिक्स का फेस्टिवल के जरिए प्रदर्शित करेंगे. वहीं जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान की ओर से रग्गी कुकीज (रग्गी बाजरा के आटे से समृद्ध), एनर्जी बूस्टर (भुनी हुई जौ के साथ) और त्रिफला जैम को पेश करेंगे.



    विशेषज्ञ देंगे आहार के बारे में जानकारी

    फूड फेस्टिवल के दौरान पुणे स्थित एनआईएन, सीसीआरयूएम और सीसीआरएएस-सीएआरआई बेंगलुरु के विशेषज्ञ आहार के बारे में जानकारी देंगे. विशेषज्ञ कुल 36 तरह के आहार के बारे में दर्शकों को जानकारी उपलब्ध कराएंगे. मंत्रालय का कहना है कि आयुष का मतलब सिर्फ घरेलु नुस्खे नहीं बल्कि बीमारी की रोकथाम से लेकर निदान, उपचार और मरीज के आगामी गुणवत्ता युक्त जीवन से संबंधित है.


    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

          

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728