बाल समिति के नेतृत्व में इको फ्रेंडली दीपावली मनाने हेतु निकाली गई जन जागरुकता रैली
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी:- सीतामढ़ी जिला के बथनाहा प्रखंड अंतर्गत किशनपुर गांव में बचपन बचाओ आंदोलन एवं राजकीय मध्य विद्यालय किशनपुर के संयुक्त पहल से इको फ्रेंडली दीपावली मनाने हेतु जन जागरुकता रैली का आयोजन शनिवार को किया गया। इको फ्रेंडली दिवाली से हमारे स्वास्थ्य तथा पर्यावरण की सुरक्षा होगी।पर्व- त्योहारों से आपसी भाईचारा एवं सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। उक्त बातें मध्य विद्यालय, किशनपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा इको फ्रेंडली दिवाली मनाने हेतु बचपन बचाओ आंदोलन के ओर से गठित बाल समिति के सदस्य राजन कुमार तथा रूपेश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई जन-जागरूकता रैली को विद्यालय परिसर से हरी झंडी देकर विदा करते हुए प्रधानाध्यापक राधे श्याम सिंह ने कहा कि इको फ्रेंडली दिवाली से पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगेगा। बड़े-बड़े पटाखे ध्वनि को प्रदूषित कर हमारे स्वास्थ्य को भी खराब करते हैं। इको फ्रेंडली दिवाली पूरी तरह सुरक्षित एवं स्वास्थ्यकर होता है। दिवाली में जलने वाले पटाखे जहरीली गैसों को छोड़ते हैं,जिनसे अनेक रोग--अस्थमा,स्वास की अनेक बीमारी तथा हृदय रोग आदि होते हैं।
ये भी पढ़े- बिहटा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन
बाल समिति के सदस्य एवं हमारे छात्र इन्हीं भावों को लेकर इको फ्रेंडली दिवाली मनाने हेतु संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं। बाल समिति के सदस्य एवं छात्रों ने कहा कि लोग दिवाली धूमधाम से मनाएं,पर प्रदूषण से बचने का संकल्प भी लें दीपावली में सुंदर दीए का प्रयोग करें, पर प्रदूषण बढ़ाने वाले पटाखों से बचें। हम छात्र छात्राओं ने ठाना है-पटाखे नहीं जलाना है इस संदेश को हम सब घर-घर तक पहुंचाएंगे और प्रदूषण रोकने में अपना बहुमूल्य योगदान भी करेंगे। रैली में छात्रों ने 'जन-जन को जगाना है--इको फ्रेंडली दिवाली मनाना है, हम सब का यही है सपना--प्रदूषण मुक्त हो समाज अपना आदि प्रेरक नारे लगाते हुए जन- जागरूकता अभियान चलाया।इस अवसर पर बचपन बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधि मुकुंद कुमार चौधरी,विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार,अमित कुमार पटेल, सुनील कुमार, संजीत कुमार, उषा कुमारी, रेणु कुमारी, बाल समिति के सदस्य सहित छात्र छात्रा आदि विशेष रूप से सक्रिय रहे
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद