सिल्क्यारा टनल के अंदर का खौफनाक मंजर देख बचावकर्मी अपना काम छोड़कर भाग खड़े हुए.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / उर्वीदत गैरोला
उत्तरकाशी:- सिल्क्यारा टनल के भीतर फंसे 41 मजदूरों को बचाने की मशक्कत कर रहे मजदूर भीतर का नजारा देख कर खुद ही दहशत में आ गए और काम छोड़कर टनल से बाहर निकल गए। काम कर रहे मजदूरों ने कंपनी अधिकारियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है।
ये खबर भी पढ़े- चुनाव आयोग ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष को भेजा कारण बताओ नोटिस
एनएचआईडीसीएल ( NHIDCL ) वीटनल के भीतर मजदूरों के लिए एस्केप टनल बना रहा है। जिसका काम अंतिम चरण में है। बता दें कि सुरंग के भीतर की मिट्टी कई जगह पर काफी भुरभुरी है और कई जगहों पर हल्का पानी भी भरा हुआ है। जिसकी वजह से भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है।
National Herald Case:गांधी परिवार से जुड़ी एजेएल और यंग इंडिया की 752 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
उत्तरकाशी में पिछले हफ्ते आए भूकंप के झटके के बाद टनल के अंदर भी चट्टान चटकने की आवाज आई थी, जिससे काम कर रहे मजदूरों में डर का माहौल था। वहीं, सोमवार को टनल के भीतर का मंजर देखकर यहां काम कर रहे मजदूर डर गए। उन्हें खुद के यहां फंसने का डर सताने लगा। जिस पर वे काम छोड़कर बाहर आ गए। उन्होंने बचाव अभियान के दौरान सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता करने की मांग की।
एनएचआईडीसीएल ( NHIDCL ) के निदेशक अंशू मनीष खलखो ने बताया कि सुरंग के भीतर काम करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और मजदूरों की सुरक्षा के लिए एस्केप टनल बनाई जा रही है। इसके लिए ब्लॉक भी आ चुके हैं। काम अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि सभी की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। सुरंग के भीतर बचाव अभियान के दौरान भारी धूल है, जो बाहर गेट तक दिखाई दे रही है। भीतर से आने वाले कई अधिकारी और कर्मचारी भी अंदर बेहद धूल होने की बात कह रहे हैं।
उनका कहना है कि भीतर लगे सभी कर्मचारियों और मजदूरों को मास्क दिए गए हैं। मजदूरों की स्थिति देखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, लेकिन भीतर अत्यधिक धूल होने के कारण तस्वीरें साफ नहीं आ पाई। एनएचआईडीसीएल ( NHIDCL ) ने दिल्ली से एंडोस्कोपिक कैमरे मंगाए हैं। मंगलवार को इन कैमरों को पाइप के माध्यम से भीतर पहुंचाया जाएगा। निदेशक खलखो ने बताया कि कैमरे से जहां मजदूर उन्हें देख सकेंगे तो वे भी मजदूरों के हालात और करीब से देख व समझ सकेंगे।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद