बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्या हो गया है? सदन में पूर्व सीएम मांझी को कहा तुम
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमिताभ मिश्रा
पटना:- बिहार विधानसभा में गुरुवार को तीखी नोंक-झोक देखने को मिली. सीएम नीतीश कुमार बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर अचानक भड़क उठे. उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई. ये घटना आरक्षण संशोधन विधायेक पर चर्चा के दौरान हुई. जीतन राम मांझी बिहार के पूर्व सीएम रह चुके हैं. जब मांझी अपना संबोधन दे रहे थे तो इसी दौरान ये घटना घटित हुई. विधेयक पर चर्चा के वक्त सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में जातीय गणना हुई. उन्हें इस पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है.
ये खबर भी पढ़े- इनफर्टिलिटी के इन संकेतों को न करें नजरअंदाज, समय रहते ध्यान देना है जरूरी- डॉ. चंचल शर्मा
मांझी के अनुसार, आरक्षण में हर दस साल पर समीक्षा की बात रखी गई है. मगर क्या बिहार सरकार ने आरक्षण को लेकर किसी तरह की कोई समीक्षा की. बिहार सरकार को आरक्षण का धरातल पर क्या हाल उसे देखना चाहिए. इस पर सीएम नीतीश कुमार भड़क उठे. उन्होंने मांझी को जमकर खरी-खोटी सुनाई. नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में मांझी को तुम तक कह दिया. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी गवर्नर बनने को लेकर भाजपा के आगे-पीछे घूम रहे हैं.
ये भी खबर पढ़े - आपके आँगन में भी गुजेंगी बच्चे की किलकारियां ,आशा आयुर्वेदा केनैचुरल ईलाज से दूर करे बाँझपन की समस्या
इस आदमी को कोई आइडिया है: नीतीश
नीतीश कुमार के कहा, भाजपा के लोग इसको गर्वनर बना दें. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी मूर्खता के कारण जीतन राम मांझी सीएम बने. इनको सीएम कौन बनाता. विजय चौधरी ने सीएम को बैठाने का प्रयास भी किया मगर नीतीश कुमार चुप नहीं हुए. उन्होंने कहा कि इस आदमी को कोई आइडिया है क्या, इसको हम सीएम बना दिए. नीतीश कुमार द्वारा प्रयोग में लाई इस भाषा को सुनकर सदन के सदस्य हैरान रह गए.
यदि हम चार से पांच माह और सीएम बन जाते तो..: मांझी
इस पर पलटवार करते हुए राज्य के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जवाबी हमला किया. विधानसभा परिसर में एक पत्रकार से बातचीत करते हुए मांझी ने नीतीश कुमार द्वारा उन पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि उन्हें उनकी बात पर किसी तरह का गुस्सा नहीं आया, बल्कि दाया आई. सीएम इन दिनों लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसे लेकर हम राज्यपाल से मुलाकात करके सीएम को बर्खास्त करने की मांग करेंगे. मांझी ने कहा कि यदि हम चार से पांच माह और सीएम बन जाते तो नीतीश कुमार को कुत्ता भी नहीं पूछता.
ये खबर भी पढ़े-Delhi Air Pollution: अब कुत्रिम बारिश दिलाएगी दिल्ली में प्रदुषण से राहत AQI 500 के पार
इस दौरान जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि नीतीश कुमार को लगता है कि उन्हें सीएम बनाना उनकी भूल है. जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो उसके डर से आप कुर्सी को छोड़कर भागे. अपनी नामर्दी छिपाने को लेकर एक दलित पर ही वार सकते हैं, औकात है तो ललन सिंह पर बोलें, जो आपका आपरेशन करने रहे थे.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद