श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया।
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / असफाक खान
सीतामढ़ी :- शहर के रघुलीला रिसोर्ट में श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वाधान में श्री श्याम महोत्सव का आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु के ज्योत से हुई।
ये भी सीतामढ़ी में व्यवसाय पुत्र समेत दो को अपराधियों ने मारी गोली
यजमान के रूप में मयंक सुन्दरका थे। मीडिया प्रभारी पीयूष लाठ ने बताया कि मेरठ से आये पाठ वाचक अनिलजी जैनी के निर्देशन में कोमल मित्तल, लक्ष्मी मित्तल, उषा लाठ, सोनिका अग्रवाल, निशा मोहता, अंजू मस्कारा, सरिता अग्रवाल, छवि हिसारिया, संजू अग्रवाल समेत करीब दो सौ महिलाओं द्वारा संगीतमय अखंड पाठ शुरू की गई जो करीब आठ घण्टे तक चला। इस दौरान पूरा परिसर भक्तिमय रहा। अखंड ज्योत है अपार माया, श्याम देव की प्रवल छाया... , हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा , हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है जैसे भक्ति गानों में श्रद्धालु झूमते नजर आए। कोलकाता से आए कलाकारों एवं वाद्य समूह द्वारा प्रस्तुति दी गई। संध्या 7 बजे से श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं में प्रसाद पाया।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद