17 फरवरी को अमर शहीद वंशी चाचा की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा.
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / पवन साह
सीतामढ़ी:- बैरगनिया के धरती पर 17 फरवरी 2024 को अमर शहीद वंशी चाचा के मुर्ति अनावरण सह सभा को सफल बनाने के लिए पूर्व विधान पार्षद प्रत्याशी श्री देवेन्द्र साह जी के आवास पर कानू हलवाई समाज की बैठक राम बेचन साह जी की अध्यक्षता में हुई।
ये भी पढ़े- भारत की सबसे सुरक्षित जगह संसद भवन में घुसपैठ के बाद बदले नियम, जानिए क्या हुआ बड़ा बदलाव ?
इस बैठक में शामिल कुढ़नी विधानसभा के माननीय विधायक आदरणीय श्री केदार प्रसाद गुप्ता जी अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के संयोजक श्री जितेंद्र गुप्ता जी, मुखिया पति श्री सुरेंद्र साह जी, श्री राम बेचन कानू जी, श्री बैद्यनाथ कानू जी, श्री दिलीप गुप्ता जी, श्री ध्रुव कुमार जी, श्री रामनाथ कानू जी, श्री शैलेंद्र कानू जी, डॉ राजेंद्र गुप्ता जी, डॉक्टर दीनानाथ जी, श्री नंदलाल साह फौजी साहब, श्री राज मंगल शाह जी, श्री मुकेश कुमार जी, श्री दुखा शाह जी, श्री राहुल कुमार जी, श्री बृजेश कानू जी, पैक्स अध्यक्ष श्री शंकर शाह जी, श्री संजय कुमार गुप्ता जी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाजपट्टी श्री वीरेंद्र कुमार जी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री राजकुमार शाह जी, श्री ललन प्रसाद जी, श्री शत्रुघ्न शाह जी, वार्ड सदस्य श्री संजीव कुमार जी, श्री किशोर शाह जी, वार्ड सदस्य श्री बेचू शाह जी, श्रीराम प्रवेश शाह जी, श्री रामजस शाह जी, कौशल विकास के संचालक श्री मंटू कुमार जी, श्री प्रभु साह जी, श्री भोला शाह जी, श्री रमाशंकर शाह जी, रीगा के श्री कन्हाई शाह जी, रीगा श्री महेंद्र रावत जी आदि।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद