क्या नीतीश कुमार की नई सरकार में नया सत्र बुलाया जाएगा या पुराना सत्र ही जारी रहेगा?
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमिताभ मिश्रा
पटना:- नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.अब नई सरकार बनने के बाद आज सोमवार (29 जनवरी) को आगे की प्रक्रिया देखने को मिलेगी .अभी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी हैं. विधानसभा के अध्यक्ष के भी हटाए जाने की प्रक्रिया होती है. अगर वह खुद पद नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें हटाया जा सकता है. पिछली बार विजय कुमार सिन्हा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था.अब नई सरकार बनने के बाद विधानसभा सत्र की भी प्रक्रिया होनी है. हालांकि देखना होगा कि नया सत्र बुलाया जाता है या फिर जो पुराना सत्र बुलाया गया था उसी को आगे जारी किया जाएगा. इस पर फिलहाल अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है.
ये भी पढ़े- मालदीव की संसद में जमकर मारपीट, सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने किया हंगामा
रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली. हालांकि उनके बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. खबर है कि आज इन मंत्रियों के विभाग बांटे जा सकते हैं. इसमें देखना होगा कि कौन-कौन से विभाग किसे दिए जाते हैं.रविवार को दिन में इस्तीफे के बाद शाम में नीतीश कुमार ने फिर से एनडीए के साथ नई सरकार बना ली. आज नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की बैठक होगी. इसके लिए 11.30 बजे का समय रखा गया है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद