लोकसभा चुनाव से पहले बिहार महागठबंधन के तीन विधायक बीजेपी में शामिल
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र /अमिताभ मिश्रा
पटना:- लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार को कांग्रेस और राजद के तीन विधायक टूट गये. कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है. ये दोनों विधानसभा बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष में बैठे हैं. इसके अलावा राजद विधायक संगीता देवी भी सत्ता पक्ष में शामिल हो गयी हैं. सम्राट चौधरी कांग्रेस के दोनों विधायकों और राजद विधायक को सदन में लेकर आये थे. सदन में पहुंचने के बाद सत्ता पक्ष के नेताओं ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़े - ED ने अरविंद केजरीवाल के नाम भेजा आठवां समन, अब क्या करेंगे केजरीवाल?
कांग्रेस-आरजेडी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल
बताया जा रहा है कि ये तीनों नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. रोहतास जिले के चेनारी विधानसभा से विधायक कांग्रेस के मुरारी गौतम महागठबंधन सरकार में पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं. जबकि सिद्धार्थ सौरभ बिक्रम विधानसभा से विधायक हैं. इसके अलावा राजद विधायक संगीता देवी मोहनिया से आती हैं. इससे पहले बिहार में हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद के तीन विधायक पाला बदल कर जदयू में शामिल हो गए थे. ऐसे में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद