संतरे की आड़ में बिहटा में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, चालक व खलासी गिरफ्तार!
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / रईस अहमद
बिहटा:- राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के बिहटा चौक के समीप से पुलिस ने संतरे की आड़ में लदी ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को बरामद किया हैं। मौके से ही चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर बिहटा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई , बताया जाता है कि संतरे की आड़ में बिहटा के रास्ते से भारी मात्रा में शराब की खेप पटना के तरफ जा रहा थी । इस दौरान बिहटा पुलिस और मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली कि पंजाब नंबर की एक ट्रक में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जा रही हैं। इसके बाद बिहटा पुलिस के नेतृव में कार्यवाही करते हुए बिहटा चौक के पास वाहनों की चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई।
सीतामढ़ी शहर के गुदरी बाजार के सब्जी की गद्दी व दुकानों में लगी आग 25 लाख की संपत्ति जली
इस दौरान पंजाब नंबर की एक ट्रक को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली तो उपर संतरा और निचे हजारो लीटर अंग्रेजी शराब देख कर पुलिस दंग रह गई। इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर बिहटा थाना ले आई दानापुर एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है .साथ ही मौके से चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। मुख्य सरगना की तलाश जारी है।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद