Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    मथुरा को लेकर सीएम योगी ने दिए बड़े संकेत, पांडवों ने कौरवों से मांगे थे पांच गांव, हमें चाहिए तीन

     

    मथुरा को लेकर सीएम योगी ने दिए बड़े संकेत, पांडवों ने कौरवों से मांगे थे पांच गांव, हमें चाहिए तीन





    We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / दिनेश जायसवाल 

    लखनऊ:- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को काशी और मथुरा को लेकर बड़े संकेत दिए हैं. उन्होंने सदन में कहा कि महाभारत में भगवान में श्री कृष्ण ने कौरवों से पांच गांव की मांग की थी. मगर आज हिंदु केवल तीन केंद्र की बात कर रहे हैं. इन केंद्रों पर उनकी आस्था है. ये हैं अयोध्या, काशी और मथुरा. गौरतलब है कि काशी में ज्ञानवापी और मथुरा के शाही इदगाह का विवाद जारी है. अयोध्या राम मंदिर पर बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर देशवासी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से बेहद खुश है. यह पहला मौका जब रामलला ने अपने अस्तित्व के होने का सबूत पेश किया हैं. लेकिन यह हमें दृढ़ता सिखाता है... हम न केवल इसलिए खुश थे क्योंकि भगवान राम को अपना स्थान प्राप्त हुआ. बल्कि इसलिए भी कि हमने अपनी बात रखी... मंदिर वहीं बनाया... हम केवल बात नहीं करते. हम बात पर चलते हैं. 


    ये भी पढ़ें:-आर्थिक तंगी वाले पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं के बीच पाकिस्तान की जनता चुनेगी नई सरकार


    आदित्यनाथ ने विपक्ष से पूछा,'यह (राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा) पहले ही हो जाना चाहिए था. हम जानते हैं कि मामला अदालत में था लेकिन अयोध्या की सड़कें चौड़ी हो सकती थीं. हवाईअड्डा बनाया जा सकता था. मगर विकास को रोकने की यह कौन सी मानसिकता थी'. उन्होंने कहा, "बीती सरकार के शासन के दौरान अयोध्या को कर्फ्यू और निषेधाज्ञा का सामना करना पड़ा. सदियों तक, अयोध्या नापाक इरादों का शिकार रही. अयोध्या को अन्याय का सामना करना पड़ा और जब मैं अन्याय की बात करता हूं, तो मुझे 5,000 साल पहले हुए अन्याय कीबात करनी चाहिए. पांडव को भी अन्याय का सामना करना पड़ा. 



     ये भी पढ़े- धर्मांतरण मामले में पादरी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार


    सीएम योगी ने कहा, “उस समय, कृष्ण कौरवों के पास गए और केवल पांच गांव मांगे. बाकी अपने पास रखो.  दुर्योधन वो भी दे ना सका, आशीष समाज की ले ना सका…, ”.  योगी ने कहा, "अयोध्या, काशी, मथुरा के साथ यही हुआ...कृष्ण पांच गांव चाहते थे और हिंदू समाज केवल तीन केंद्र चाहता है. हमारी आस्था के केंद्र." आदित्यनाथ ने कहा, "ये तीन केंद्र आस्था के लिए बहुत खास हैं. यहां एक दृढ़ संकल्प है और जब राजनीति  इसमें शामिल हो जाती है, तो यह विभाजन पैदा करती है." वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में व्यास जी का तहखाना के उद्घाटन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  नंदी बाबा ने अयोध्या के उत्सव को देखने के बाद सोचा कि उन्हें इंतजार क्यों करना चाहिए. वाराणसी जिला अदालत द्वारा वहां हिंदू प्रार्थनाएं आयोजित करने की अनुमति देने के बाद तीन दशक बाद यह तहखाना खोला  गया. 

    वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/    .com/img/a/   .com/img/a/   .com/img/a/

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728