बिहार में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत
We News 24 Digital News» रिपोर्टिंग सूत्र / अमन कुमार
कैमूर :- जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित देवकली के पास एनएच 2 पर रविवार शाम भीषण सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक स्कॉर्पियो मोहनिया से वाराणसी की ओर जा रही थी. इसी दौरान एकीकृत जांच चौकी से पहले देवकली गांव के पास बाइक एक कार से टकरा गयी. जब स्कार्पियो देवकली गांव के पास पहुंची तो एक बाइक सवार सड़क पर आ गया, जिससे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और कंटेनर से जा टकराई। इससे स्कॉर्पियो में सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. उधर, कंटेनर की चपेट में आने से बाइक सवार की भी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़े - मुस्लिम समुदाय ने इबादतों में बिताया शब-ए-बारात परिवार, समाज और देश के लिए दुआ की।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों में सिर्फ बाइक चालक की पहचान की गई, जो देवकली गांव निवासी ददिबल सिंह बताया जाता है. वहीं, स्कॉर्पियो सवार मृतकों में से एक की पहचान बक्सर जिले के कमरिया गांव निवासी सुभाष राय के पुत्र प्रकाश राय के रूप में की गई. बाकी लोगों की पहचान के लिए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़े - जौनपुर में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर, हादसे में 6 मजदूरों की मौत
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम एक स्कॉर्पियो मोहनिया से दुर्गावती की ओर जा रही थी. इसी दौरान देवकली गांव के पास चौराहे पर एक बाइक चालक सड़क पार कर रहा था। उसे बचाने के क्रम में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर आ गयी, उसी दौरान दुर्गावती की ओर से आ रहे कंटेनर से टक्कर हो गयी, जिससे स्कॉर्पियो में सवार सभी लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार की भी मौत हो गयी. कंटेनर की चपेट में आ गया. गया। इससे बाइक सवार की भी मौके पर ही मौत हो गई।
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही मोहनिया डीएसपी, मोहनिया थाना अध्यक्ष, दुर्गावती थाना अध्यक्ष पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां सभी शवों को तुरंत एम्बुलेंस मंगाकर सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. समाचार लिखे जाने तक स्कॉर्पियो सवार सातों लोगों की पहचान नहीं हो सकी थी. स्कॉर्पियो पर लिखा नंबर बक्सर का है. रविवार की शाम मोहनिया के देवकली के पास हुए भीषण सड़क हादसे के बाद दोनों लेन पर भीषण जाम लग गया. इसके चलते बारात में जा रहे कई वाहन जाम में फंसे रहे। जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
वी न्यूज 24 फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद